हज़रत सकीना (रुकय्या) बिन्तुल हुसैन (अ:स)
इमाम हुसैन (अ:स) की मज़लूम बेटी


أَللّٰهُمَّ صَلِّ عَلَى مُحَمَّدٍ وَ آلِ مُحَمَّدٍ وَ عَجِّلْ فَرَجَهُمْ
अल्लाहुम्मा सल्लि अला मुहम्मदिन व आलि मुहम्मदिन व अज्जिल फरजहुम
ऐ अल्लाह! मोहम्मद और आले मोहम्मद पर दरूद भेज और ईमाम (अ:त:फ़) के ज़हूर में ताजील (जल्दी) फ़रमा

أَلسَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ النَّبِيُّ الْمُصْطَفَى،
अस्सलामु अलैकी या बिन्ते नबीयल मुस्तफा,
आप पर सलाम हो, ऐ मुन्तख़ब नबी की बेटी,

أَلسَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ الْوَلِيُّ الْمُرْتَضَى،
अस्सलामु अलैकी या बिन्तल वलीअल मुरतज़ा,
आप पर सलाम हो, ऐ पसंदीदा वली की बेटी,

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ الْبَتُولِ الطَّاهِرَةِ فَاطِمَةَ الزَّهْرَاءِ،
अस्सलामु अलैकी या बिन्त अल्बतूलित ताहिरा फातिमतज़ ज़हरा,
आप पर सलाम हो, ऐ पाकीज़ा बतूल, फ़ातिमा अज़-ज़हरा की बेटी,

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ خَدِيجَةَ الْكُبْرى
अस्सलामु अलैकी या बिन्त ख़दीजतिल कुबरा,
आप पर सलाम हो, ऐ ख़दीजा अल-कुबरा की बेटी,

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ خَامِسِ أَصْحَابِ الْكِسَاء
अस्सलामु अलैकी या बिन्त ख़ामिस अस्हाबिल किसा,
आप पर सलाम हो, ऐ अस्हाब किसा में से पाँचवीं की बेटी[1],

السَّلَامُ عَليْكِ يَا فلذة كبِدٍ المرمل بِالدِّمَاء،
अस्सलामु अलैकी या फ़लज़त क़बिदिल मुरम्मल बिद्'दीमा-अ,
आप पर सलाम हो, ऐ उसके जिगर के टुकड़े जिसे ख़ून में लथपथ किया गया,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا طِفْلَة الْمَقْتُولِ ظُلْماً بِكرْبَلَاء.
अस्सलामु अलैकी या तिफ्लतुल मकतूलि ज़ुल्मन बि कर्बला.
आप पर सलाम हो, ऐ उसकी बच्ची जिसे कर्बला में नाहक़ क़त्ल किया गया,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا مدللة الْحُسَيْنِ الشَّهِيدِ عَليْهِ السَّلَامُ وَ رَحْمَةُ اللَّهِ وَ بَرَكِاتُهُ .
अस्सलामु अलैकी या मदललतिल हुसैनिश शहीद अलैहिस्सलामु व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु.
आप पर सलाम हो, ऐ इमाम हुसैन शहीद की लाड़ली, उन पर सलाम, अल्लाह की रहमत और बरकतें हों।

السَّلَامُ عَليْكِ يَا رَبِيبَة بَيْتِ التُّقَى،
अस्सलामु अलैकी या रबीबत बैतित तुका,
आप पर सलाम हो, ऐ जिसे तक़वा के घर में पाला गया,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا وَلِيدَة دَارِ الاباء،
अस्सलामु अलैकी या वलीदत दारिल अबा,
आप पर सलाम हो, ऐ जिसे खुद्दारी के घर में पैदा किया गया,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا صَغِيرَة رُكْنِ الْهُدَى
अस्सलामु अलैकी या सगीरत रुक्निल हुदा,
आप पर सलाम हो, ऐ रुक्न-ए-हिदायत की छोटी,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا شَهِيدَة الْحُزْنِ وَ الْبُكِاء
अस्सलामु अलैकी या शहीदतिल हुज़्नि वल बुक़ा,
आप पर सलाम हो, ऐ ग़म और आँसुओं की शहीद,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا قتيلة الصَّبْرَ عَلَى الْبَلَاء
अस्सलामु अलैकी या क़तीलतिस्सब्रि अलल बला,
आप पर सलाम हो, ऐ जिसे मुसीबत पर सब्र से क़त्ल किया गया,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا كِثِيرَة الشجب وَ النِّدَاءوَ رَحْمَةُ اللَّهِ وَ بَرَكِاتُهُ
अस्सलामु अलैकी या कसीरतिश्शिज्ब व न्निदा व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु.
आप पर सलाम हो, ऐ वह जिसने बहुत ज़्यादा फ़रियाद की, अल्लाह की रहमत और बरकतें हों।

السَّلَامُ عَلَى الْبَاكِيَة الشاكية النادبة،
अस्सलामु अलल बाकियतिश्शाकियतिन नादिबा,
आप पर सलाम हो, ऐ रोने वाली, शिक़ायत करने वाली,मातम करने वाली,

السَّلَامُ عَلى الأَسِيرَةِ الْـمُنْتَحِبَةِ
अस्सलामु अलल असीरतिल मुंतहिबा,
आप पर सलाम हो, ऐ क़ैदी जो फ़रियाद कर रही थी,

السَّلَامُ عَلى الْيَتِيمَةُ عِنْدَ الصِّبَا
अस्सलामु अलल यतीमतु अन्दस्सिबा,
आप पर सलाम हो, ऐ वह जो बचपन में यतीम हो गई,

السَّلَامُ عَلَى صَاحِبَة الْحُزْنِ الْعَظِيمِ لفقدها مَنْ هُوَ بِهَا وَدُودُ رَحِيمُ
अस्सलामु अला साहिबतिल हुज़्निल अज़ीमि लिफ़क़्दिहा मन हुआ बिहा वदूदुर रहीम,
आप पर सलाम हो, ऐ वह जो अपने मेहरबान और रहीम के फ़िराक़ में ग़मज़दा हुई,

السَّلَامُ عَلى ذاتِ الْقَلْبِ الكظيم
अस्सलामु अला ज़ातिल क़ल्बिल क़ज़ीम,
आप पर सलाम हो, ऐ वह जिसका दिल ग़म से भर गया,

السَّلَامُ عَلى ذاتِ الْعَيْنِ السكوب
अस्सलामु अला ज़ातिल ऐनिस्सक़ूब,
आप पर सलाम हो, ऐ वह जिसकी आँखें आँसुओं से बह रही थीं,

وَ الأنة الَّتِي تَقْطَعُ الْقُلُوبِ
वल अननतिल लती तक़्तिउल कुलूब,
उसके साथ जिसकी कराहत दिलों को चीर देती है

بِمَا تضافرت عَليْهَا الندوب
बिमा तदाफरत अलैहल न्दूब,
मुसलसल मुसीबतों की वजह से,

بِمَا جَرَى فِي ارْض الْكُرُوبِ
बिमा जराफि अरज़िल कुरुब,
उसकी वजह से जो उस पर ज़मीन-ए-मुसीबत में गुज़री,

وَ رَحْمَةُ اللَّهِ وَ بَرَكِاتُهُ
वर रहमतुल्लाहि व बरकातुहु.
अल्लाह की रहमत और बरकतें हों।

السَّلَامُ عَلَى مَنِ بِالسِّيَاطِ لوعوها
अस्सलामु अला मन बिस्सियात लवउहा,
आप पर सलाम हो, जिसे दर्द दिया गया और कोड़े मारे गए,

السَّلَامُ عَلَى المنحنية عَلَى الاجساد الَّتِي صرعوها
अस्सलामु अला मुनहनियतिन अलल अजसादिल लती सरअउहा,
आप पर सलाम हो, जिसने उन जिस्मों पर झुकना जारी रखा जिन्हें उन्होंने क़त्ल किया,

ألسَّلَامُ عَلَى مَن عَنِ النِّيَاحَةِ مَنَعُوهَا
अस्सलामु अला मन अन्नियाहत मनअूहा,
आप पर सलाम हो, जिसे रोने और चीख़ने से मना किया गया,

السَّلَامُ عَلَى الأسيرة الْمَقْطُوعَةُ
अस्सलामु अला अलअसीरतिल मक्तूआ,
आप पर सलाम हो, ऐ वह क़ैदी जिसका सब कुछ ख़त्म हो गया,

السَّلَامُ عَلَى المهضومة المفجوعة
अस्सलामु अला अलमज़लूमतिल मफजूआ,
आप पर सलाम हो, ऐ मज़लूम और मुसीबतज़दा,

السَّلَامُ عَلَى مَنِ حَالِهَا فِي شجب وَ عويل
अस्सलामु अला मन हालिहा फिश्शिज्ब व अज़्वील,
आप पर सलाम हो, ऐ वह जिसका हाल फ़रियाद और चीख़-पुकार में था,

السَّلَامُ عَلَى مَنِ عمرهَا بَعْدَ الْمُصَابِ قَلِيل
अस्सलामु अला मन उम्रहा बअदल मुसाब क़लील,
आप पर सलाम हो, ऐ वह जो मुसीबत के बाद ज़्यादा देर ज़िंदा न रही,

السَّلَامُ عَلَى مَنْ غَابَ عَنْهَا الحامي وَ الْكِفِيل وَ رَحْمَةُ اللَّهِ وَ بَرَكِاتُهُ
अस्सलामु अला मन ग़ाबा अन्हा अल हामि वल कफील व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु.
आप पर सलाम हो, ऐ वह जिसके मुहाफ़िज़ और कफ़ील मौजूद नहीं थे, अल्लाह की रहमत और बरकतें हों।

سَلَامِي لِمَنْ شَهَادَتُهَا بالنازلة الْكُبْرَى
सलामी लिमन शहादतिहा बिन्नाज़िलतिल कुब्रा,
मेरा सलाम उस पर जो अज़ीम आफ़त में शहीद हुई,

وَ حُزْنِي لِمَنْ مصيبتها فجيعة عظمى
व हुज़्नी लिमन मुसिबतहा फजीअतन उज़्मा,
मैं उस के लिए ग़मज़दा हूँ जिसकी मुसीबत एक बहुत बड़ी आफ़त है,

حَيْثُ جَنَّ عَليْهَا الظَّلَامِ
हैसु जनन अलैहा अज़्ज़लाम,
जब अंधेरे ने उस पर छा लिया।

وَ قَدْ أَدْخَلْتِ خرابة الشَّامِ
व कद अदखलत ख़राबतिश्शाम,
जब उन्हें शाम के वीरान घर में ठहराया गया

مَعَ عَمَّتِهَا الَّتِي جُمَعَتْ وَلِّهَا الايتام
मआ अम्मतिहा लती जुमा‘त विल्या अलआयताम,
अपनी फूफी के साथ जिन्होंने यतीमों को अपने गिर्द जमा किया,

وَ حَيْثُ سَكِنَتْ مِنْ النواح
व हैसु सकनत मिन न्नवाह,
जब मातम करने वाले खामोश हो गए,

وَ هَدَأَت أَنْفَاس الْحُزْنِ وَ الصِّيَاحِ
व हदा’त अन्फासिल हुज़्न वस्सियाह,
जब ग़म और चीख़-ओ-पुकार की साँसें थम गईं,

وَ بَاتُوا ملتمسين الصَّبَاحِ ،
व बातू मल्तमिसिनिस्सबाह,
जब उन्होंने रात को सुबह की तलाश में गुज़ारा,

ففزعتي يَا رُقَيَّةَ مِنِ الْمَنَامِ
फफ़जिअत या रुकय्यत मिनल मनाम,
तो ऐ रुकय्या, आप नींद में ख़ौफ़ज़दा हो गईं,

وَ بَدَا مِنْكِ النَّوْحِ وَ الاهتضام
व बदा मिनकिन्न्नूह वल एहतिज़ाम,
और आपने मातम, शिकायत और फ़रियाद करना शुरू कर दिया,

وَ نَدَبْتِ أَبَاكِ بأشجى الْكلَام
व न्दबति अबाकि ब अश्ज़ल कलाम,
अपने वालिद का ग़म बहुत अफ़सोसनाक अल्फ़ाज़ में मनाया।

فَلَمَّا وَصَلَ الصَّوْتُ الَىَّ يَزِيد ( لَعَنَهُ اللَّهُ )
फल्लमा वसलस्सौतु इला यज़ीद (लअनहुल्लाह)
जब आवाज़ (लानती) यज़ीद तक पहुँची,
أُمِرَ بِالطَّشْتِ وَ فِيهِ رَأْسِ الشَّهِيد،
उमिरा बित्तश्त व फिहि रसिश्शहीद,
उसने हुक्म दिया कि वह तश्त लाया जाए जिसमें शहीद का सर रखा गया था।
وَ بَيْتُ مَا كِانَ يَرْمِيَ وَ يُرِيد،
व बैतु मा कान यर्मि व युरीद,
उसने अपने ख़यालात और अपने इरादे को छुपाया।

وَ بَدا بالشماتة وَ الظُّلْمِ الشَّدِيد،
व बदा बिश्शमातत वज़्ज़ुल्मिश्शदीद,
उसने आपकी मुसीबत पर ख़ुशी का इज़हार किया, और इतना बड़ा ज़ुल्म दिखाया,
نَاوِياً تَقْطِيعُ قَلْبِكِ بِمَا يَفُتُّ الصَّخْرِ وَ الْحَدِيدَ،
नावियं तक़तीअ क़ल्बिक बिमा यफ्तुस्सख़्र वल हदीद,
जिससे आपके दिल को टुकड़े-टुकड़े करने का इरादा किया, जिससे पत्थर और लोहा भी चूर-चूर हो जाता है।

فَخِيَمِ الْحُزْنُ عَلَى النِّسْوَةِ الْهَاشِمِيَّةِ
फखैयमिल हुज़्न अन्निस्वतिल हाशिमिया,
ग़म ने हाशमी ख़वातीन पर साया डाला

حِينَمَا رأين رَأْس صَاحِبِ الْغَيْرَةَ وَ الْحَمِيَّةِ،
हीनमा राय्न रअस साहिबिल ग़ैरत वल हमिया,
जब उन्होंने ग़ैरत और मर्दानगी वाले का सर देखा।

وَ صِرْتِ أَنْتِ تنظرين الَى تَاج الْعِتْرَةِ الابية،
व सिरति अंत तनज़ुरिन इला ताजिल इत्रतिल अबिया,
आप मुसलसल अहल-ए-बैत के ताज की तरफ़ देखती रहीं,

وَ قَدْ دَهَاكِ الْمَنْظَرِ يَا رُقَيَّةَ،
व कद दहाकिल मंज़रु या रुकय्या,
और यह मंज़र आपको हिला कर रख दिया, ऐ रुकय्या,

وَ قَدْ تسربلتْ بِالدِّمَاءِ شَيْبَتَهُ
व कद तसर्बलत बिद्दिमा शैबतहु,
जब ख़ून ने उनकी दाढ़ी को तर कर दिया,

وَ تنكثتْ بِالْقَضِيبِ شَفَتِهِ
व तनकुसित बिल क़ज़ीब शफतहु,
जब उनके होंट लोहे के डंडे से दबाए गए,

وَ شَحْبَةُ مِنَ الْعَطَشِ وجتنه
व शहबित मिनल अतशि वजतनह,
जब उनके रुख़सार प्यास से ख़ुश्क हो गए,

وَ قَدْ شَخَصَتْ عَيْنَاهُ الَىَّ السَّمَاء
व कद शख़सत ऐनाहु इल्लस्समा,
जब उनकी आँखें आसमान की तरफ़ उठ गईं,

حِينَمَا وَجْه ذَاك النِّدَاء :
हीनमा वज्हा ज़ालिकन निदा:
और उन्होंने यह ख़िताब किया:

إِلَهِي تَرَكِتُ الْخَلْقِ طُرّاً فِي هَوَاك - - -
इलाही तरक्तुल ख़ल्क़ तुर्रं फ़ि हवाक - - -
“ऐ अल्लाह! मैंने तुझसे मोहब्बत में तमाम मख़्लूक़ को छोड़ दिया…

وَ ايتمتُ الْعِيَالِ لِكِيْ أَرَاك
व अइतम्तुल ऐयाल लिकाई अराक,
तेरी मोहब्बत में मैंने अपने बच्चों को यतीम कर दिया,

فَلَوْ قطعتني فِي الْحَبِّ إِرْباً - - -
फलव क़त्तअतनी फिल हब्बि इर्बन - - -
लिहाज़ा, अगर तू मुझे अपनी मोहब्बत में टुकड़े-टुकड़े कर दे…,

لَمَّا مَالِ الْفُؤَادِ الَى سِوَاك
लमा मालन फ़ुआदु इला सिवाक.
मेरा दिल कभी भी तुझसे हट कर किसी और की तरफ़ माइल नहीं होगा।”


السَّلَامُ عَلَى مَنِ لِسَان حَالِهَا يَقْطَعُ الْقُلُوب
अस्सलामु अला मन लिसानु हालिहा यक़्तिउल कुलूब,
सलाम हो उस पर जिसका हाल दिलों को चीर देता है,

السَّلَامُ عَلَى صَاحِبَةً الْخَطَّابِ الْعَجِيب صَاحِبِ الْخَدِّ التريب
अस्सलामु अला साहिबतल ख़िताबिल अजीब,साहिबिल ख़द्दित्तरीब
सलाम हो उस पर जिसने अपने वालिद के दिफ़ा में हैरान कुन ख़िताब किया, जिसके रुख़सार ख़ाक में लिपटे हुए थे, आपके वालिद, अबू अब्दुल्लाह अल-हुसैन, उन पर सलाम हो।

أَبِيكِ أَبَا عبدالله الْحُسَيْنِ عَليْهِ السَّلَام،
अबिकि अबा अब्दिल्लाहिल हुसैन अलैहिस्सलाम,
और तब आपने (जनाब सकीना ने) पुकारा:

حِينَ نَادَيْتِ: يَا أَبَتَاهْ! مِنْ خَضَبَ الشَّيْبِ الْعَفِيف ؟
हीना नादैति: या अबता! मन ख़ज़बा श्शैबल अ़फ़ीफ?
“ऐ बाबा! किसने नेक दाढ़ी को ख़ून से रंग दिया?

مَنْ قَطَعَ النَّحْرِ الشَّرِيف؟
मन क़त्आ न्नहरिश्शरीफ?
“किसने मुक़द्दस गर्दन को काट दिया?

مِنْ أيتمني عَلَى صِغَرِ سِنِّي ؟
मन अइतमनी अला सिग़र सिननी?
किसने मुझे इस उम्र में यतीम बना दिया?”

اليك يَا رُقَيَّةَ إِنِّي . . . .
इलैकि या रुकय्या इन्नी . . . .
ऐ रुकय्या, मैं आपकी कराहत का बयान कैसे कर सकता हूँ:

أَحَارَ فِيمَا تبدينه مِنْ النشيج.
अहार फ़िमा तुब्दीनहु मिनन नशिज.
मैं आपकी सिसकियों को कैसे बयान कर सकता हूँ?

السَّلَامُ عَلَى مَنِ انْكِبَّت عَلَى رَأْسِ أَبِيهَا شائقة،
अस्सलामु अला मनिंकब्बत अला रसि अबीहा शाइक़ा,
तो सलाम हो उस पर जो बेक़रारी से अपने बाबा के (कटे) सर पर गिरी,

السَّلَامُ عَلَى مَنِ حُضِنَتْ رَأْسِ حُمَّاهَا ضائقة،
अस्सलामु अला मन हदनत रसि हिमा ज़ाइक़ा,
सलाम हो उस पर जिसके बुख़ार से तपते हुए सर को गले लगाया गया,

السَّلَامُ عَلَى مَنِ أَحْوَالِهَا عَنْهَا نَاطِقَة،
अस्सलामु अला मन अहवालिहा अन्हा नातिका,
सलाम हो उस पर जिसका हाल उसके लिए बोलता था,

السَّلَامُ عَلَى رُوحِكِ الصاعدة بَعْدَ وقوعك عَلَى الرَّأْسِ الشَّرِيفِ،
अस्सलामु अला रुहिकिस्साइदा बअदा वुकूअक अला रअसिश्शरीफ,
आपकी रूह पर सलाम हो जो मुक़द्दस सर पर गिरने के बाद ऊपर चली गई,

السَّلَامُ عَلَى جَوَارِحِكِ الذابلة مِنَ السِّيَرِ الحثيث،
अस्सलामु अला जवाहरिहाज़्ज़ाबिला मिनस्सीरिल ह़सीस,
सलाम हो आपके मुरझाए हुए एहसासात पर जो मुसलसल चलने की वजह से ख़त्म हो गए थे,

السَّلَامُ عَلَى الرُّوح الْمُوَدَّعَةِ للجوارح المتحسرة
अस्सलामु अला रुहिल मुवद्दअति लिलजवाहरिल मुतहस्सिर,
सलाम हो उस रूह पर जो अफ़सोसनाक लम्हात को छोड़कर जा चुकी थी,

السَّلَامُ عَلَى الْجَسَدِ الْمُفَارِقِ لِلرُّوحِ المتفطرة،
अस्सलामु अला अल्जसदिल्मुफारिक लिलरूहिल मुतफत्तिर,
सलाम हो उस जिस्म पर जिसकी कुचली हुई रूह (ज़ख़्मी बदन)जुदा हो चुकी थी,

السَّلَامُ عَلَى مَنِ أبكت النِّسَاءِ مصيبتها
अस्सलामु अला मन अबकतिन्निसा मुसिबतहा,
सलाम हो उस पर जिसने ख़वातीन को रुला दिया

لِهَوْلِ مَا رَأَوْهُ مِنْهَا وَ لِعِظَمِ مَا جَرَى عَليْهَا
लिहौलि मा रआउहा मिन्हा वलि अज़मती मा जरा अलैहा,
उस ख़ौफ़नाक मंज़र की वजह से जो उन्होंने देखा,

حِينَمَا جِي‏ءَ بِرَأْسِ أَبِيهَا اليها
हीनमा जी’अ बिरासि अबीहा इलैहा,
जो कुछ उन के साथ पेश आया और इस मुसीबत की वजह से, जब उनके वालिद का सर उनके पास लाया गया...

فَقَالَ الامام زَيْنُ الْعَابِدِينَ عَليْهِ السَّلَامُ :
फ़क़ालल इमामु ज़ैनुल आबिदीन अलैहिस्सलाम:
इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अलैहिस्सलाम) ने फरमाया:

ارْفَعُوهَا فَلَقَدْ فَارَقْتْ رُوْحُهَا الدُّنْيَا . . . . . . . . . . .
अर्फ़ऊहा फ़लिक़द फारक़त रुहहा अद्दुन्या . . . . . . . . . . .
“इसे उठाओ, क्योंकि इसकी रूह इस दुनिया से चली गई है...”

فَرَفَعُوكِ، وَ اذا أَنْتَ مَيْتَةُ...
फ़रफ़ऊकि, व इज़ा अन्ता मय्यत . . .
चुनांचे उन्होंने आपको उठाया, और आप मर चुकी थीं...

السَّلَامُ عَلَى مَنِ زَادَتْ مُصَابِ آلِ الْبَيْتِ
अस्सलामु अला मन जादत मुसाबि आलील बैत,
सलाम हो उस पर जिसने अहल-ए-बैत की मुसीबत को मजीद बढ़ा दिया।

السَّلَامُ علىيكِ يَا صَاحِبَةً النَّفْسِ الابية
अस्सलामु अलैकि या साहिबतन नफ्सिल अबिया,
सलाम हो आप पर, जो खुद्दार रूह की मालिक हैं,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا سليلة الْحُسَيْنِ الْمَسْبِيَّةِ
अस्सलामु अलैक या सलीलतिल हुसैनिल मस्बिया,
सलाम हो आप पर, ऐ हुसैन की क़ैदी औलाद ,

السَّلَامُ عَلَى ابْنَة الانوار الْمُحَمَّدِيَّةُ
अस्सलामु अला बिन्तिल अनवारिल मुहम्मदिया,
सलाम हो आप पर, ऐ मुहम्मदी नूर की बेटी,

السَّلَامُ عَليْكِ يَا غُصْنَ الشَّجَرَةِ الْعَلَوِيَّةِ الفاطمية
अस्सलामु अलैक या ग़ुस्नश्शजरतिल अलवियतिल फातिमिया,
सलाम हो आप पर, ऐ अलवी फातिमी शजरह की शाख़,

يَا صَغِيرَةً الْحُسَيْنِ ... يَا رُقَيَّةَ
या सगीरतल हुसैन . . . या रुकय्या,
ऐ हुसैन की छोटी, ऐ रुकय्या,

وَ رَحْمَةُ اللَّهِ وَ بَرَكِاتُهُ
वर रहमतुल्लाहि व बरकातुहु.
अल्लाह की रहमत और बरकतें हों।

لَقَدْ عَظُمَتْ مصائبنا بِكِ يَا ابْنَةَ الْحُسَيْنِ
लिकद अज़ुमत मुसाइबना बिकि या बिन्तल हुसैन,
हमारी मुसीबतें आपकी वजह से बढ़ गई हैं, ऐ हुसैन की बेटी,

وَ شَخَصَتْ أَعْيُنُنَا اليكِ بِالدَّمَعَ السَّخِينِ،
व शख़सत अयून्ना इलैकि बिद्दमअस्सख़ीन,
हमारी आँखें आप पर गर्म आँसुओं के साथ जमी हुई हैं,

وَ شَحْبَتْ ألواننا بنشيج الْوَالِهِ الْحَزِينِ
व शहबित अलवानुना बिन्नशिजिल वालिहिल हज़ीन,
हमारे चेहरों का रंग मातम की वजह से ज़र्द हो गया है,

وَ تكبدت قُلُوبنَا مِنْ أَسْهُمِ الْحِقْدُ الدَّفِين
व तकब्बदत कुलूबना मिन अस्हुमिल हक़्दिद्दफ़ीन,
हमारे दिलों ने तीरो के ज़ख़्म खाए हैं

لآِلِ أُمَيَّةَ الظَّالِمِين،
लिआलि उमय्यतज़्ज़ालिमीन,
ज़ालिम बनू उमय्या की छुपी हुई दुश्मनी की वजह से,

وَ تجمَعَت أَرْوَاحُنَا هُنَا بِحَضْرَتِكِ بالشوق وَ الْحَنِين
व तजम्मअत अरवाहुना हुना बिहज़रतिकि बिश्शौक़ वल हनीन,
हमारी रूहें यहाँ आपकी मौजूदगी में जमा हो गई हैं

وَ بالزفرة وَ الأنين،
व बज़ज़फ़रत वल अनिन,
इज़्तराब, मोहब्बत,आहें और कराहत के साथ,

تَنْدُبُ الْآلِ الطَّاهِرِين،
तंदुबिल आलेत ताहिरीन,
अहल-ए-बैत पाक के वह ग़म मना रहे हैं,

وَ تَشْكُو لَوْعَةَ الْمُصَاب
व तशकू लौअतल मुसाब,
ग़म की शिद्दत की शिक़ायत कर रहे हैं

وَ شِدَّةِ الاكتئاب
व शिद्दतिल इक्तिआब,
और दुखों का शिक़वा,

وَ عَسُرَتْ الْعَذَاب
व उसरतिल अज़ाब,
दर्द की सख़्ती,

وَ غُصَّةُ الْفِرَاق
व ग़ुस्सतिल फ़िराक़,
जुदाई की घुटन का शिक़वा कर रहे हैं,

وَ حَرَارَةُ الاشتياق
व हरारतिल इश्तियाक़,
मोहब्बत की गर्मी का शिक़वा कर रहे हैं...

وَ نرجوا مِنَ اللَّهُ بِكُمْ لَنَا عِوَضاً . .بِكِثْرَةِ الثواب
व नरजू मिनल्लाह बिकुम लना इवज़ं . . बिकस्रतिस्सवाब,
हम अल्लाह से दुआ करते हैं कि वह आपके बिछड़ जाने का हमें ज़्यादा से ज़्यादा इनाम अता करे,

وَ حُسْن الْمَآب
व हुस्नल मआब.
अल्लाह की तरफ़ अच्छे अंदाज़ में लौटने का मौक़ा दे।

نَسْأَلُ اللَّهَ بِالشَّأْنِ الَّذِي لَدَيْكِ
नसअलुल्लाह बिश्शानिल्लज़ी लदैक,
हम अल्लाह से दुआ करते हैं आपके उस मक़ाम के वसीले से जो आपको अल्लाह के यहाँ हासिल है, ऐ सकीना!,

وَ بالشرف الَّذِي بَيْنَ يَدَيْكِ
व बिश्शरफिल्लज़ी बैना यदैक,
इस इज़्ज़त के ज़रिये जो आपके सामने है,,

وَ بِالْمَقَامِ الَّذِي تشرق مِنْهُ انوارك
व बिल मकामिल्लज़ी तशरकु मिनहु अनवारक,
इस मक़ाम के ज़रिये जिस से आपकी रौशनी चमकती है,

انَّ تَكُونِي شَفِيعَةُ لِلْمُذْنِبِ الْحَقِيرُ
अन तकूनी शफीअतन लिलमुझनिबिल हक़ीर,
कि आप उस कमज़ोर गुनहगार की शफ़ाअत करें,

وَ اللَّائِذُ الْمُسْتَجِيرِ
वल्लाइज़िल मुस्तजीर,
जो एक महफ़ूज़ पनाहगाह का तलबगार है,

وَ الْمُضْطَرُّ الْكِسِيرُ
वल्मुज़्तर्रिल कसीर,
दिल शिकस्ता मददगार जो आपसे मोहब्बत करता है,

مِنْ شيعتكم وَ مُحِبِّيكُمْ
मिन शीयतिकुम व मुहिब्बीकुम,
जो अहल-ए-बैत के आशिक़ हैं ,

التَّائِبِينَ الَىَّ الْعَلِيمُ الْبَصِيرُ . . .
त्ताइबीन इलल अलीमिल बसीर . . .
और तौबा करते हैं उस अल्लाह से जो सब जानने वाला और सब देखने वाला है,

بِأَن يَنَال بِكُمْ تَمَامَ ثَوَابِ الزِّيَارَاتِ
बि अन यनाल बिकुम तमामस्सवाबिज्जियारात,
ताकि वह आपके वसीले से, ऐ अहल-ए-बैत, ज़ियारतों के मुकम्मल इनामात हासिल करें,

وَ يُفْلِحُ بِآخِرَتِهِ بمضاعفة الْمَثُوبَاتِ وَ غُفْرَانِ الْخَطِيئَاتِ
व युफलहु बिआखिरतिहि बिमुदाफअतिल मसूबाति व गुफ्रानिल ख़तियात,
ताकि वह अपनी आख़िरत में कामयाब हों जब उनके इनामात दुगने हो जाएं और गुनाह माफ़ हो जाएं,

إِنَّ رَبِّي بِما يشااء لَطِيف
इन्न रब्बी बिमा यशाउ लतीफ,
यक़ीनन मेरा रब बहुत मेहरबान है;

وَ هُوَ بِكُمْ مُجِيبُ عطوف
व हुआ बिकुम मुझीबुन अतीफ,
यक़ीनन वह दुआओं को क़ुबूल करता है,

وَ هُوَ لَكُمْ رَحِيمُ رؤوف
व हुआ लकुम रहीमुन रऊफ,
आप पर, ऐ अहल-ए-बैत, रहम करता है और मेहरबानी फ़रमाता है.

وَ السَّلَامُ عَليْكُمْ سَادَتِي وَ رَحْمَةُ اللَّهِ وَ بَرَكِاتُهُ
वस्सलामु अलैकुम सादती व रहमतुल्लाहि व बरकातुहु.
आप पर सलाम हो, ऐ मेरे आका, अल्लाह की रहमत और उसकी बरकतें हों

اشْهَدْ أَنَّكُمْ تَحَمَّلْتُمُ الْمُصَاب
अशहदु अन्नकुम तहम्मल्तुमुल मुसाब,
मैं गवाही देता हूं कि आपने जो मुसीबतें बर्दाश्त कीं,

وَ أَنَّكُمْ أَحْيَاءُ بِنَصِّ الْكِتَاب
व अन्नकुम अहयाउ बिन नस्सिल किताब,
कि आप ज़िंदा हैं जैसा कि किताब (क़ुरआन) में है,

حَيْثُ قَالَ سَرِيعُ الْحِساب:
हैसु क़ालस्सरीउल हिसाब:
जहां जल्द हिसाब लेने वाला फ़रमाता है,

)وَ لا تَحْسَبَنَّ الَّذِينَ قُتِلُوا فِي سَبِيلِ اللَّهِ أَمْواتاً بَلْ أَحْياءُ عِنْدَ رَبِّهِمْ يُرْزَقُونَ(
(वलातह्सबन्नल्लज़ीना कुतिलू फी सबीलिल्लाहि अम्वातन बल अहयाउ इन्द रब्बिहिम युर्ज़क़ून).
“और जो लोग अल्लाह की राह में क़त्ल हुए उन्हें मुर्दा न समझो, बल्कि वह अपने रब के पास ज़िंदा हैं, उन्हें रिज़्क़ दिया जा रहा है।”

أَللّٰهُمَّ صَلِّ عَلَى مُحَمَّدٍ وَ آلِ مُحَمَّدٍ
अल्लाहुम्म सल्लि अला मुहम्मदिन व आलि मुहम्मद,
ऐ अल्लाह! मोहम्मद और आल-ए-मोहम्मद पर रहमत नाज़िल फ़रमा!

أَللّٰهُمَّ أَنِّي أَسْأَلُكِ بِالْمُصِيبَةِ الْعُظْمَى
अल्लाहुम्मा अन्नी असअलुक बिल्मुसीबतिल उज़्मा,
ऐ रब! हम आपसे वसीला मांगते हैं बड़ी मुसीबत,

وَ بالنازلة الْكُبْرَى
व बिन्नाज़िलतिल कुब्रा,
और अज़ीम मुसीबत

وَ بِمَا جَرَى فِي كِرْبَلَاءَ
व बिमा जरा फी कर्बला,
जो कर्बला में पेश आया,

انَّ تُصَلِّيَ عَلَى مُحَمَّدٍ وَ آلِ مُحَمَّدٍ
अन तुसल्लिया अला मुहम्मदिन व आलि मुहम्मद,
कि आप मोहम्मद और आल-ए-मोहम्मद पर रहमत नाज़िल फ़रमाएं,

وَ انَّ تَقِيَنَا شَرِّ الاسواء
व अन तकीना शर्रिल अस्वा,
और हमें हर क़िस्म की बुराई के नुक़्सानात से महफ़ूज़ रखें,

وَ تَهُبُّ لَنَا الظلامات
व तहुब्ब लना अज़्ज़ुल्मात,
हमारे अपने ज़ुल्मों को माफ़ करें,

وَ تُقَوِّينَا عَلَى مُجَاهَدَةَ الْمُنْكِرَاتِ
व तुकव्विना अला मुझाहदतिल मुनकिरेत.
और हमें उन कामों से बचने की क़ुव्वत दें जिन्हें आप नापसंद करते हैं!

أَللّٰهُمَّ أَنَا نَتَوَجَّهُ اليك بصرعة رُقَيَّةَ الْيَتِيمَةُ
अल्लाहुम्मा अन्ना नतवज्जहु इलैक बिस्सरअत रुकय्यतल यतीम,
ऐ रब! हम आपसे दरख़्वास्त करते हैं उस सदमे के ज़रिये जिसने रुकय्या को क़त्ल किया,

وَ بهاتيك الفاجعة الْعَظِيمَةِ
व बिहातिकिल फ़ाजअतिल अज़ीमा,
उस यतीम के ज़रिये, उस बड़ी मुसीबत के ज़रिये,

وَ بِتِلْكِ الْمُصِيبَةِ الشَّدِيدَةَ
व बिटिल्किल मुसिबतिश्शदीदा,
उस शदीद आफ़त के ज़रिये,

وَ مَا نَزَلَ بالعِترة المجيدة
व मा नज़ला बिलइत्रतिल मजीदा,
उस पाकीज़ा इतरत के ज़रिये,

وَ بِجَاهِ رَوْحَهَا الطَّاهِرَةِ
व बि जाही रूहिहात ताहिरा,
सकीना की पाक रूह के ज़रिये,

وَ جَوَارِحِهَا الصابرة
व जवाहरिहा सबिरा,
साबित क़दम एहसासात,

وَ أدمُعِها السخيَّة
व अदमुइहास्सख़िया,
और सख़ी आँसुओं के ज़रिये,

وَ بِمَا هِيَ عِنْدَكِ مَرْضِيَّةً
व बिमा हिया इन्दक मरज़िया,
(उनके) उस मक़ाम के ज़रिये जो आपको ख़ुश करता है...,

انَّ تَقْضِي حاجاتنا وَ حَاجَاتِ الْمُؤْمِنِينَ وَ الْمُؤْمِنَاتِ
अन तक़ज़िया हाजातना व हाजातिल मुमिनीन वल मुमिनात.
(ताकि) हमारी ज़रूरतें और मोमिन मर्दों और औरतों की ज़रूरतें पूरी हों।"


ज़्यारत 2
السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ رَسُولِ اللهِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त रसूलिल्लाह
सलाम हो आप पर, ए रसूल-ए खुदा की बेटी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ سُلْطَانِ الْأَنْبِيَاءِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त सुल्तानिल अंबिया
सलाम हो आप पर, ए अंबिया के सरदार की बेटी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَابِنْتَ صَاحِبِ الْحَوْضِ وَاللوَاءِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त साहिबिल हौज़ि वलिवा
सलाम हो आप पर, ए हौज़ और इल्म के मालिक की बेटी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ مَنْ عَرَجَ إِلَى السَّمَاءِ وَوَصَلَ إِلَى قَابَ قَوْسَيْنِ أَوْ أَدْنَى
अस्सलामु अलैकी या बिन्त मन अ'रजा इलस्समाई व वसला इला क़ाबा कौसैन अव अदना
सलाम हो आप पर, ए वह बेटी जिनके वालिद आसमानों की सैर करके वापस आए और क़ाब क़ौसैन या इस से भी नज़दीक पहुँचे

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ نَبِيِّ الْهُدَى وَ سَيِّدِ الْوَرَى وَ مُنْقِذِ الْعِبَادِ مِنَ الضَّلَالَةِ وَالرَّدَى
अस्सलामु अलैकी या बिन्त नबीय्यिल हु'दा व सैय्यिदिल वरा व मुन क़िज़िल इबाद मिनज़्ज़लालति वर्रदा
सलाम हो आप पर, ए नबी हिदायत और तमाम मख़लूक़ात के सरदार की बेटी, और वह जिन्होंने बंदों को गुमराही और हलाकत से निजात दी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ أَكْرَمِ الْعَالَمِينَ حَسَبًا وَ أَفْضَلِهِمْ نَسَبًا وَ أَجْمَلِهِمْ مَنْظَرًا وَأَسْخَيهُمْ كَفَّا
अस्सलामु अलैकी या बिन्त अक़रमिल आलमीन हस्बन व अफ़ज़लिहिम नस्बन व अज्मलिहिम मंज़रन व अस्ख़ियहिम कफ़्फा
सलाम हो आप पर, ए दुनिया के सबसे मुअज़्ज़िज़ हसब-नसब रखने वाले की बेटी, जो सबसे अफज़ल नसब वाले, सबसे ख़ूबसूरत मंज़र वाले, और सबसे ज़्यादा सख़ावत वाले थे

وَ أَشْجَعِهِمْ قَلْبًا وَ أَكْمَلِهِمْ حِلْمًا وَأَكْثَرِهِمْ عِلْمًا وَ أَثْبَتِهِمْ أَصْلًا
व अश्ज़'अहिम क़ल्बन व अक्मलिहिम हिल्मन व अकसरिहिम 'इल्मन व अस्सबतिहिम अस्लन
और सबसे ज़्यादा दिलेर, सबसे कामिल हिल्म वाले, सबसे ज़्यादा इल्म वाले, और सबसे मज़बूत असूल वाले थे

وَ أَعْلَيهُمْ ذِكْرًا وَ أَثْنَاهُمْ ذُخْرًا وَ أَحْمَدَهُمْ وَصْفًا
व अ'लैयहिम ज़िक्रन व अस्नाहुम ज़ुख्रन व अह्मदहुम वस्फ़ा
और सबसे बुलंद ज़िक्र वाले, सबसे ज़्यादा तारीफ़ के लायक़, और सबसे ज़्यादा तारीफ़ के मुस्तहक़ थे

السَّلامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ بَحْرِ الْعُلُومِ وَكَهْفِ الْفُقَرَاءِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त बहरिल उलूम व काह्फ़िल फुक़राई
सलाम हो आप पर, ए इल्म के समंदर और फ़क़ीरों की पनाह की बेटी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ مَنْ وُلِدَ فِي الكَعْبَةِ وَ رُوجَ فِي السَّمَاءِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त मन वुलिदा फिल क'अबह व रूजा फिल समाई
सलाम हो आप पर, ए वह जिनके वालिद ख़ाना-ए-काबा में पैदा हुए और आसमानों में बुलंद किए गए

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ سُلْطَانِ الْأَوْصِيَاءِ وَ سَيِّدِ الْأَوْلِيَاءِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त सुल्तानिल औसियाई व सैय्यिदिल औलियाई
सलाम हो आप पर, ए औसिया के सरदार और औलिया के सरदार की बेटी

السَّلامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ ثَارِ اللهِ وَابْنِ ثَارِهِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त स्सारिल्लाह व इब्नि स्सारिहि
सलाम हो आप पर, ए ख़ून-ए-ख़ुदा की बेटी और ख़ून-ए-ख़ुदा के फ़र्ज़ंद की बेटी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ سَيِّدِ الشُّهَدَاءِ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त सैय्यिदिश्शुहदाई
सलाम हो आप पर ऐ शहीदों के सरदार के बेटी

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بَضْعَةِ سَيِّدِ شَبَابِ أَهْلِ الْجَنَّةِ
अस्सलामु अलैकी या बज़'अति सैय्यिदि शबाबि अहलिल जन्नह
सलाम हो आप पर, ए वह जिनके वालिद जन्नत के नौजवानों के सरदार हैं

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ فَاطِمَةَ الزَّهْرَاءِ سَيِّدَةِ نِسَاءِ الْعَالَمِينَ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त फ़ातिमा ज़ह्रा सैय्यिदति निसाइयल आलमीन
सलाम हो आप पर, ए फ़ातिमा ज़हरा की बेटी, जो तमाम औरतों की सरदार हैं

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا بِنْتَ خَدِيجَةِ الْكُبْرَى أُمِّ الْمُؤْمِنِينَ
अस्सलामु अलैकी या बिन्त ख़दीजतिल कुब्रा उम्मिल मोमिनीन
सलाम हो आप पर, ए ख़दीजा कुबरा की बेटी, जो मोमिनों की माँ हैं

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا سَكِينَةَ بِنْتَ أُمِّ رَبَابٍ وَرَحْمَةُ اللهِ وَبَرَكَاتُهُ
अस्सलामु अलैकी या सकीना बिन्त उम्मि रबाब व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू
सलाम हो आप पर, ए सकीना बिन्त-ए-उम्म-ए-रबाब, और अल्लाह की रहमत और बरकतें आप पर हों

السَّلَامُ عَلَيْكِ أَيَّتُهَا التَّقِيَّةُ النَّقِيَّةُ
अस्सलामु अलैकी अय्योहत्तक़िय्यतुन नक़िय्यतू
सलाम हो आप पर, ए परहेज़गार और पाकीज़ा ख़ातून

السَّلَامُ عَلَيْكِ أَيَّتُهَا الْفَاضِلَةُ الصَّغِيرَةُ
अस्सलामु अलैकी अय्योहल फ़ाज़िलतुस्सगीरह
सलाम हो आप पर, ए फ़ज़ीलत वाली छोटी ख़ातून

السَّلامُ عَلَيْكِ أَيَّتُهَا الكَرِيمَةُ الْبَهِيَّةُ
अस्सलामु अलैकी अय्योहल करीमतुल बहियह
सलाम हो आप पर, ए मुअज़्ज़िज़ और ख़ूबसूरत ख़ातून

السَّلَامُ عَلَيْكِ أَيَّتُهَا الْمَظْلُومَةُ الشَّهِيدَةُ
अस्सलामु अलैकी अय्योहल मज़लूमतिश्शहीदह
सलाम हो आप पर, ए मज़लूम और शहीद ख़ातून

السَّلامُ عَلَيْكِ أَيَّتُهَا الْبَعِيدَةُ عَنِ الْأَوْطَانِ
अस्सलामु अलैकी अय्योहल ब'इदतू 'अनिल औतान
सलाम हो आप पर, ए वह जो वतन से दूर हैं

السَّلَامُ عَلَيْكِ أَيَّتُهَا الْأَسِيرَةُ فِي الْبُلْدَانِ
अस्सलामु अलैकी अय्योहल असीरतू फिल बुलदान
सलाम हो आप पर, ए वह जो मुख़्तलिफ़ ममालिक में असीर हैं

السَّلَامُ عَلَيْكِ يَا مُمْتَحَنَةُ بِامْتَحَانِ الْعَظِيمَةِ وَ فَدَاهَا نَفْسَهَا لِأَبِيهَا وَ وَرِيْدَهَا
अस्सलामु अलैकी या मुम्तहना बिम्तहानील अज़ीमह व फ़दाहा नफ्सहा लि अबीहा व वरीदहा
सलाम हो आप पर, ए वह जिन्हें अज़ीम इम्तेहान से आज़माया गया, और जिन्होंने अपनी जान अपने वालिद पर निछावर कर दी

السَّلَامُ عَلَى مَنْ مَّاتَ مِنْ شِدَّةِ الشَّوْقِ فِي مَحَبَّةِ سَيِّدِ الشُّهَدَاءِ وَقَامَتْ قِيَامَةُ أَهْلِ الْبَيْتِ بِمَوْتِهَا فِي خَرَابَةِ الشَّامِ وَهِيَ مَوْضَعِ الْمُمْتَحَنَةِ وَ الْبَلَاءِ
अस्सलामु अ'ला मन मात मिन शिद्दतिश्शौक़ि फी महब्बति सैय्यिदिश्शुहदा व कामत क़ियामत अहलिल बैत बि मौतिहा फी खराबतिश्शाम व हिया मौज़ि'उल मुम्तहनति वल बला
सलाम हो उस पर जिसका दिल शिद्दत-ए-मोहब्बत-ए-सैयद-ए-शुहदा में तड़प तड़प कर मर गया, और आपके इंतिक़ाल के साथ अहल-ए-बैत की क़यामत बरपा हो गई

السَّلَامُ عَلَى مَنْ لَحِقَتُ إِلَى جَدِّهَا وَ أَبِيْهَا فِي دَارِ الْكَرَامَةِ وَاللقَاءِ وَرَحْمَةُ اللهِ وَبَرَكَاتُهُ.
अस्सलामु अ'ला मन लहिक़तु इला जद'दिका व अबीहा फी दारिल करामह वल लिक़ा व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू
सलाम हो उस पर जो अपने दादा और वालिद से दार-ए-करामत की जगह पर जा मिलीं, अल्लाह की रहमत और बरकतें उन पर हों।



छोटी ज़्यारत - हिन्दी तर्जुमा
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) की छोटी शहज़ादी
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ अली (अलैहिस्सलाम), अमीरुल मोमिनीन की पोती ।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ बीबी फ़ातिमा (अलैहिस्सलाम), ज़हरा की पोती!
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ हुसैन (अलैहिस्सलाम), मज़लूमे कर्बला की बेटी।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ अब्बास अलमदार (अलैहिस्सलाम) की भतीजी।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ बीबी ज़ैनब (अलैहिस्सलाम) की भतीजी।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ अली (अलैहिस्सलाम), ज़ैनुल आबिदीन की बहन।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ मुअज्ज़िज़, अज़ीम नसब वाली।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ परहेज़गार और पाकीज़ा।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ कमसिन मज़लूमा।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ वह जो मज़ालिम सहने वाली और मज़लूम रही।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ वह जो क़ैद में रही।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ वह जो अपने वतन से दूर दफ़न हुईं।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ वह जो कभी उस वीरान क़ैदख़ाने से बाहर न आ सकीं।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ कमसिन हाशमी शहज़ादी (अलैहिस्सलाम)।
मेरा सलाम हो आप पर, ऐ बीबी सकीना बिन्तुल हुसैन (अलैहिस्सलाम)।
मेरी सलामती आप पर हो और अल्लाह (सुब्हानहू व तआला) आपको अमन व सलामती और बरकतों से नवाज़े।
अल्लाह (सुब्हानहू व तआला) की बेहतरीन बरकतें मोहम्मद और उनकी पाक औलाद पर हों।


एक और मुख़्तसर ज़्यारत - जनाबे सकीना बिन्तुल हुसैन (अ:स)
ألتمل عكيك يا ينت تشذل اللء ألتملكه تكك تا ينت شلظاني الأثيماء لنملأ عليك تا ني عرج إلى الممءودصل
अलतमल अकीक या यिन्त तशज़ल अल्ला अलतमल्कह तक्क ता यिन्त शलज़ानी अल-असीमाए लनमला अलैक ता नी अरज इला अल-ममूदसल
तुम पर अफ़सोस है, अए वो जो अल्लाह से दूर होता जा रहा है, जो कुछ तुम्हारे पास है, तुम उसे खो दोगे, और तुम मेरे गुनाहों की वजह से शर्मिंदा होगे। मैं तुम पर अपने अज़ाब का बोझ डालूंगा जब तक कि तुम मेरे पास वापस न आ जाओ।

أجملهم منكلرا و أنخيهح كنا ك أشجيهح كلجا ؤ أكمليم جلكا و اكترهم علكا أنجيهم أضلاة أغليم ؤكرا و فتاهم ؤنحا ؤ أتجمن هه وضقا ألتلايد تكيك تا ينت بخر الكلةه
अजमलहुम मिनकिलरा व अनखीयह ह कना क अश्जीयह कुलजा व अकमलीम जल्का व अकतरहुम अलैक अनजीहुम अज़लात अघलीम वुक्रा व फताहुम वुनहा व अतजमन हह वज़का अलतलायिद तकिक ता यिन्त बखर अलकुल्लाह
सबसे खूबसूरत लोगों को धोखा दिया गया और उन्हें फ़रेब दिया गया, जैसे कि दरख़्तों के झुंड को काट दिया जाए और जैसे कि कलियाँ बिखर जाएँ। तुम में से ज़्यादा तर को गुमराह किया गया और उनके दिलों में धोखा डाल दिया गया, और जो जवान और ताकतवर थे, उनके दिलों को तारीकी ने घेर लिया। तुम उन लोगों की तरह हो जो अपनी विरासत खो देते हैं, और तुम्हारी नस्लों के बीच में तुम्हारी कदर घट गई है।

الؤصياء د ميد الأذليآء الكلكد تكياك ا ينت كاي اللو دائي كايد ألتلاد ككيك تا ينت مي الخهآء ادكلكد ككياك يا بضعة ميد قجاب آخل اجكة ألكلكد كلي تيذك قاطمة الأهرآء ميدة نساء التاتينن السئلكد عياك تا يذك كدئكة الكترى أ اؤييين الئلاد كياك يا مكيتة يذت أن تمباب كخمنة لء د تدكاثه ا كلكد عليلي اككها التية التتذ الك عكبي أكك الماحيكة المييية املد تكيلي اكنها الكرغة لبوة للكيد ككبي اكمها الظللومة الهينة لتملكد عكيك ألثكها الجبدة عن الذان اليملكد عكيك أككقا الأيية ي البلان ألمل عكيك يا لتتكتة يإمتكان الحظيمة د كاما تشمنها لأييها ة يية كها النلاي على تن بكات ين ثيدة الشوي ف كية ميد الخهداء د كاتث قمامة مل الجيي يممؤا ي خحداية النام وهي مذقسع امتتكتة د ابء لنملكي كلى من حق إلى جا يهاني كارالكرامة د الآء ءرنجنة ال أتدكائه.
अलवसियाए द मिद अल-अदलियाए अल्कलकद तकियाक आ यिन्त काइ अल्लु दाइ काइद अलतलाद किक तकिक ता यिन्त मी अल्खाहा अद्कलकद ककियाक या बिद'अत मिद कजाब आखल अजकह अल्कलकद कली तीयधक कातिमह अल-अहराए मिदा निसा अल्तातीनन अल्साइल्कद अयाक ता यिदक कदैकह अल्क्त्रा आ आयिनीन अललाद कियाक या मकीता यिध अं तमबाब क्खमनह ल आ द तदकाथह आ कलकद अलीली अककह अल्तियह अल्तत्धक अकबी अकक अल्माहिकह अलमीयिह अमलद तकिली अकनह अल्करघा लबुवह ल्लकीद अकबी अकमह अल्जलूमह अलहीनह लत्मलकद अकीक अल्थ्कह अल्जबिह अद़ अल्धान अल्यमलकद अकिक अकका अल-अयियह इ बलान अलमल अकीक या लत्तकत इमतकान अल-हज़ीम द कमा तश्मनह ल अयिहा ह यियह क़हा अल्नलाइ अलाय तन बकात यिन सिदह अल्शवइ फ किहा मिद अल्खहदाए द कात्तः कमामह मल अल्जीय इम्मुआ इ ख़िदायह अलनाम वहि मुझस'अ इम्तकत्तक द अबा लनमलकि क़ला मिन हक़ इला जा यहानि कारलकिरामह द अलाअ रंजिनह अल अतदकाइह.
वो लोग जो इज़्ज़त और शराफ़ के मुहाफ़िज़ थे, वो भी तुम्हारी तरह बेक़दर हो गए हैं, जैसे कि वो लोग जिन्होंने अपने आमाल को खो दिया हो। तुम पर अफ़सोस है, अए नेकी के हिस्से दार, कि तुम ने फ़रेब को क़बूल किया और तुम्हारी रोशनी बुझ गई। तुम्हारे पास जो कुछ था, वो सब तुमसे छीन लिया गया है और तुम्हारी रूह में अंधेरा छा गया है। तुम पर अफ़सोस है कि तुम ने अपने आप को धोखा दिया और तुम्हारे दिलों को धोखा दिया गया है, और तुम ने उस ज़ुल्मत को अपना लिया है जो तुम्हें तबाही की तरफ ले जा रही है।तुम ने अपनी इज़्ज़त और शराफ़ को छोड़ दिया है और तुम्हारी अज़मत का कोई निशान बाक़ी नहीं रहा है। अए नेकी के तालिब, तुम ने इस फ़रेब को क़बूल कर लिया है और तुम्हारी रोशनी बुझ गई है, और तुम्हारा कोई भी बाक़ी हिस्सा इज़्ज़त का नहीं रहा।"





हज़रत सकीना - दुख़्तर इमाम हुसैन (अ) और ख़ानदान / शजरह नसब और ज़िंदगी Pdf नाम: रुक़य्या सकीना (जिन्हें सकीना भी कहा जाता है)
अरबी - सुकैना سكينة‎ "सकून, ज़ेहनी सकून"
वालिद: हुसैन बिन अली बिन अबू तालिब (अ) वालिदा: बीबी उम्मे रबाब (स:अ) : (किंदा क़बीले के सरदार उमराअल-क़ैस की बेटी)
विलादत: 20 रजब 56 हिजरी
शहादत: 10वीं/13वीं सफर, दमिश्क़, शाम (सीरिया)
बीबी सकीना इमाम हुसैन की सबसे छोटी बेटी थीं। वह एक चुलबुली बच्ची थीं, जो प्यार और खुशी से भरी हुई थीं। सभी सकीना से मोहब्बत करते थे। वह एक बहुत धार्मिक लड़की भी थीं। उन्हें क़ुरान पढ़ने का बहुत शौक था और वह कभी अपनी नमाज़ें नहीं छोड़ती थीं। दो साल की उम्र से ही उन्होंने इस बात का खास ख्याल रखा कि जब वह लोगों के बीच में हों, तो उनका सिर और चेहरा ठीक से ढका हुआ हो।
सकीना इमाम हुसैन की सबसे महबूब बेटी थीं। हमारे इमाम अक्सर फ़रमाते थे, 'एक घर सकीना के बिना रहने के क़ाबिल न होगा!' वो हमेशा एक मीठी और खुश मिज़ाज मुस्कान रखती थीं और उनकी फितरत बहुत दोस्ताना थी। दूसरे बच्चे भी उनके साथ उतनी ही खुशी महसूस करते जितनी बड़े लोग करते थे। वो बहुत सख़ावत वाली थीं और जो कुछ भी उनके पास होता वो दूसरों के साथ बांटती थीं।
हज़रत अब्बास और सकीना के दरमियान एक ख़ास तअल्लुक़ था। वो उनसे अपनी औलाद से ज़्यादा मोहब्बत करते थे। अगर सकीना कोई चीज़ मांगतीं तो अब्बास उस वक़्त तक आराम न करते जब तक वो उनकी दरख्वास्त को पूरा न कर लेते। ऐसी कोई चीज़ नहीं थी जो अब्बास सकीना को खुश करने के लिए न करते।
मदीना से मक्का और फिर मक्का से कर्बला के सफ़र के दौरान, अब्बास को अक्सर सकीना के महमिल के क़रीब जाते देखा गया ताकि ये यक़ीनी बना सकें कि उन्हें हर वो चीज़ हासिल हो जो वो चाहती थीं। सकीना भी अपने चाचा से उतनी ही मोहब्बत करती थीं। मदीना में रहते हुए वो रोज़ाना कई बार उस घर में जातीं जहाँ हज़रत अब्बास अपनी फैमिली और अपनी वालिदा, उम्मुल बनीन के साथ रहते थे।
दूसरे चार-पाँच साल के बच्चों की तरह जब सकीना रात को सोने जातीं तो वो कुछ वक़्त अपने वालिद के साथ गुज़ारना चाहती थीं। इमाम हुसैन उन्हें अंबिया के क़िस्से और उनके दादा अली की जंगों की दास्तानें सुनाते थे। सकीना अपना सिर अपने वालिद के सीने पर रख देती थीं और हुसैन उनके सोने तक हिलते नहीं थे। जब दूसरे मुहर्रम से यज़ीद की फौजें कर्बला में जमा होना शुरू हुईं, तो हुसैन ने अपनी बहन ज़ैनब से फ़रमाया, 'वक़्त आ गया है कि सकीना को मेरे बिना सोने की आदत डाल दी जाए!' सकीना रात के वक़्त अपने वालिद के पीछे जाती थीं और हुसैन को उन्हें आहिस्ता से ज़ैनब या रबाब के पास ले जाना पड़ता था।
कर्बला में जब सातवें मुहर्रम से पानी की कमी शुरू हुई तो सकीना ने जो थोड़ा सा पानी था वो दूसरे बच्चों के साथ बांट लिया। जब जल्द ही पानी बिलकुल ख़त्म हो गया, प्यासे बच्चे सकीना की तरफ़ उम्मीद भरी नज़रों से देखते थे और क्योंकि वो उनकी मदद नहीं कर सकती थीं, उनकी आँखों में आँसू आ जाते थे। सकीना के होंठ प्यास से ख़ुश्क हो चुके थे।
आशूरा के दिन, सकीना ने अपनी मश्क हज़रत अब्बास को दी। वो उनके लिए पानी लेने गए। बच्चे सकीना के इर्द-गिर्द अपने छोटे कप ले कर जमा हो गए, ये जानते हुए कि जैसे ही हज़रत अब्बास पानी लाएँगे, सकीना पहले इस बात को यक़ीनी बनाएगी कि दूसरे बच्चों को पानी मिले, फिर ख़ुद लेगी। जब सकीना ने इमाम हुसैन को ख़ून में डूबा हुआ अलम लाते देखा तो वो जान गई कि उनके चाचा अब्बास शहीद हो गए हैं। उस दिन के बाद सकीना ने कभी प्यास की शिकायत नहीं की।
फिर वो वक़्त आया जब ज़मीन लरज़ गई और सकीना यतीम हो गई! लेकिन उस वक़्त भी वो हमेशा दूसरों का पहले ख़याल करती थी। वो अली असग़र की शहादत पर अपनी माँ को तस्सली देती, और जब भी किसी और ख़ातून या बच्चे को रोते देखती तो सकीना अपने छोटे हाथों से उन्हें गले लगा लेती।
हाँ, सकीना ने कभी दोबारा किसी से पानी नहीं माँगा। बीबी ज़ैनब उसे चंद घूँट पानी पीने पर आमादा करती थीं, लेकिन सकीना ख़ुद कभी पानी तलब नहीं करती थी और ना ही प्यास की शिकायत करती थी!!!!!
जब इमाम हुसैन मैदान-ए-जंग में शहीद हुए, सकीना मुस्कुराना भूल गई! कूफ़ा में लोगों ने उसे एक सोचती हुई छोटी लड़की के तौर पर देखा। अक्सर रात को वो जागती रहती। जब उससे पूछा जाता कि क्या वो कुछ चाहती है तो वो कहती, 'मुझे एक बच्चे की आवाज़ सुनाई दी? क्या ये असग़र है? वो यक़ीनन मुझे बुला रहा होगा!
ये जानते हुए कि उसका रोना उसकी माँ को परेशान करता है, सकीना ख़ामोशी से रोती और जल्दी से अपने आँसू पोंछ लेती! शाम के क़ैदख़ाने में वो शाम के वक़्त परिंदों के झुंड को अपने घोंसलों की तरफ़ जाते हुए देखती और मासूमियत से बीबी ज़ैनब से पूछती, 'क्या सकीना भी उन परिंदों की तरह अपने घर जाएगी?'
फिर एक ख़ौफ़नाक रात, सकीना क़ैदख़ाने के सर्द फ़र्श पर सो गई। काफ़ी देर तक वो अंधेरे में घूरती रही! सुबह की नमाज़ का वक़्त आया। सकीना अब भी अपनी आँखें खोले लेटी हुई थी। उसकी माँ ने पुकारा: 'उठो सकीना! उठो, नमाज़ का वक़्त है, मेरी बच्ची!' लेकिन सिर्फ़ दर्द भरी ख़ामोशी थी! हमारे चौथे इमाम वहाँ आए जहाँ सकीना लेटी थी। उन्होंने उसके माथे पर हाथ रखा। वो सर्द था! उन्होंने हाथ को मुँह और नाक के क़रीब रखा। सकीना की साँस रुक चुकी थी। रोते हुए इमाम ज़ैनुल आबिदीन ने कहा: 'इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि राजिऊन।'
सकीना को कैसे दफ्नाया गया? ज़ैनब ने साकित बच्ची को थाम रखा था जबकि इमाम ज़ैनुल आबिदीन ने क़ैदख़ाने में क़ब्र खोदी। जब दफ्न के बाद क़ब्र को भरने का अमल जारी था, माँ की चीख़ सुनाई दी! कोई भी बीबी रबाब को कैसे तस्सली दे सकता था? वो क्या कह सकते थे? वो उसके इर्द-गिर्द जमा हो गए, और क़ैदख़ाने की दीवारें चीख़ से लरज़ने लगीं: 'या सकीना, या मज़लूमाह!!' बीबी रबाब ने अपना गाल सकीना की क़ब्र पर रखा और चीख़ कर कहा: 'मुझसे बात करो, सकीना! सिर्फ़ एक लफ़्ज़, मेरी बच्ची! मुझसे बात करो!!'"
कर्बला के वाक़ये के बाद

सैयदा सकीना (स:अ), इमाम हुसैन (अ.स.) की बेटी का ख्वाब - बशीर हसन अली रहीम की किताब "आँसूओं का सफ़र" से लिया गया!

सैयदा सकीना (अ.स.) बयान करती हैं कि मैंने शाम में एक ख्वाब देखा, फिर उन्होंने एक तवील ख्वाब बयान किया और उसके इख्तिताम पर कहा कि मैंने अपने ख्वाब में एक औरत को ऊंट की कजावा पर बैठे हुए देखा जिनका हाथ उसके सर पर था। मैंने पूछा कि ये कौन हैं तो मुझे जवाब दिया गया कि "ये फातिमा (अ.स.), हज़रत मोहम्मद (स.अ.व.), रसूलुल्लाह की बेटी और तुम्हारी दादी हैं"। मैंने खुद से कहा, "अल्लाह की कसम! मुझे इनके पास जाना चाहिए और इन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने हमारे साथ क्या किया है", ये कहकर मैं उनकी तरफ दौड़ पड़ी। मैं उनके सामने बैठ गई और रोने लगी, फिर मैंने कहा, "ऐ प्यारी माँ! उन्होंने हमारे हक छीन लिए। ऐ प्यारी माँ! उन्होंने आपके चमन को बिखेर दिया। ऐ प्यारी माँ! उन्होंने हमारी हुरमत पामाल की। ऐ प्यारी माँ! अल्लाह की कसम! उन्होंने मेरे वालिद हुसैन (अ.स.) को शहीद कर दिया"। उन्होंने जवाब दिया, "ऐ मेरी प्यारी बेटी सकीना! खामोश हो जाओ, इन बातों से मेरा दिल फटता है। ये तुम्हारे वालिद का क़मीज़ है जो मैंने अल्लाह से मुलाकात तक महफूज़ रखा है"।
[1] अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं (ला इलाहा इल्लल्लाह)। [2] अल्लाह सबसे बड़ा है (अल्लाहु अकबर)।
शेख़ इब्न नुमान बयान करते हैं कि सैयदा सकीना (अ.स.) ने दमिश्क में ख्वाब देखा कि पांच रोशन घोड़े नमूदार हुए हैं, और हर एक पर एक मोअज्जज़ शख्सियत सवार है, जबकि फ़रिश्ते उनके गर्द जमा हैं, जन्नत की एक खादिमा भी उनके साथ थी। वो सवार आगे बढ़ गए जबकि खादिमा मेरी तरफ आई और कहा, "बेशक तुम्हारे नाना ने तुम्हें सलाम भेजा है"। मैंने जवाब दिया, "रसूलुल्लाह (स.अ.व.) पर सलाम हो! आप कौन हैं?" उन्होंने जवाब दिया, "जन्नत की एक खादिमा"। मैंने पूछा, "ये लोग कौन हैं जो इन मोअज्जज़ घोड़ों पर सवार यहां आए हैं?" उन्होंने जवाब दिया, "ये आदम (अ.स.), अल्लाह के चुने हुए (सिफ़्वतुल्लाह) हैं; दूसरा इब्राहीम (अ.स.), अल्लाह के दोस्त (खलीलुल्लाह) हैं; तीसरे मूसा (अ.स.), जो अल्लाह से हमकलाम हुए (कलीमुल्लाह) हैं; चौथे ईसा (अ.स.), अल्लाह की रूह हैं"। मैंने पूछा, "ये कौन हैं जो अपनी दाढ़ी हाथ में लिए हुए हैं और गिर रहे हैं और उठ रहे हैं?" उन्होंने जवाब दिया, "ये तुम्हारे नाना, रसूलुल्लाह (स.अ.व.) हैं"। मैंने पूछा, "वो कहां जा रहे हैं?" और उन्होंने जवाब दिया, "वो तुम्हारे वालिद हुसैन (अ.स.) की तरफ जा रहे हैं"। मैं उनकी तरफ दौड़ पड़ी ताकि उन्हें बता सकूं कि जालिमों ने उनकी शहादत के बाद हमारे साथ क्या सलूक किया। इस लम्हे पाँच रौशन कजावे (ऊँट की सवारी) नमूदार हुए, और हर एक पर एक औरत बैठी हुई थी। मैंने पूछा, "ये औरतें कौन हैं जो अभी आई हैं?" उन्होंने कहा, "पहली हव्वा, इंसानों की मां; दूसरी आसिया, मज़ाहिम की बेटी (और फिरऔन की बीवी) हैं; तीसरी मरियम, इमरान की बेटी (और हज़रत ईसा की माँ) हैं; चौथी खदीजा (अ.स.), खुवैलद की बेटी हैं; जबकि पाँचवीं, जिनका हाथ सर पर है और गिर रही है और उठ रही है, ये कोई और नहीं बल्कि तुम्हारी दादी फातिमा ज़हरा (अ.स.) हैं, तुम्हारे वालिद की माँ हैं"। मैंने कहा, "अल्लाह की कसम! मुझे इन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने हमारे साथ क्या सलूक किया", ये कहकर मैं उनके सामने बैठ गई और कहा, "ऐ प्यारी माँ ! उन्होंने हमारे हक़ छीन लिए। ऐ प्यारी माँ ! उन्होंने आपके चमन को बिखेर दिया। ऐ प्यारी माँ ! उन्होंने हमारी हुरमत पामाल की। ऐ प्यारी माँ ! अल्लाह की कसम! उन्होंने मेरे वालिद हुसैन (अ.स.) को शहीद कर दिया"। उन्होंने (अ.स.) जवाब दिया, "ऐ मेरी बेटी सकीना! खामोश हो जाओ। तुमने मेरे जिगर को जला दिया और मेरे दिल की रग को काट दिया है। ये तुम्हारे वालिद हुसैन (अ.स.) का क़मीज़ है, जो मैंने अल्लाह से मुलाकात तक महफूज़ रखा है"। फिर मैं नींद से बेदार हुई और इसको छुपाने की कोशिश की, लेकिन फिर मैंने अपने क़रीबी रिश्तेदारों को बयान किया और ये ख़्वाब लोगों में मशहूर हो गया।" (किताब : नफ़सुल महमूम में ज़िक्र किया गया)
अरब की दुनिया में, इमाम हुसैन (अ.स.) की सबसे छोटी बेटी को बीबी रुक़य्या (अ.स.) के नाम से जाना जाता है जबकि बाकी इस्लामी दुनिया में उन्हें बीबी सकीना (अ.स.) कहा जाता है। हम उन्हें बीबी सकीना (अ.स.) के नाम से याद करेंगे। बीबी सकीना (अ.स.) इमाम हुसैन (अ.स.) की सबसे छोटी बेटी थीं। सकीना लफ्ज़ 'सुकून' से लिया गया है जिसका मतलब 'अमन' है। इमाम हुसैन (अ.स.) अपनी रात की नमाज़ों (सलातुल-लैल) में एक बेटी के लिए दुआ करते थे जो उन्हें सुकून दे, और अल्लाह (स.व.त.) ने उनकी दुआ क़बूल फरमाई और उन्हें बीबी सकीना (अ.स.) से नवाज़ा। बीबी सकीना (अ.स.) इमाम हुसैन (अ.स.) की सबसे महबूब बेटी थीं और अक्सर रातों में वो उनके सीने पर सोती थीं। वो एक ज़िंदा दिल बच्ची थीं, मोहब्बत और खुशी से भरी हुई। मुक़द्दस इमाम (अ.स.) की बेटी होने के नाते, वो अपनी उम्र के दूसरे बच्चों से बहुत मुख्तलिफ़ थीं। वो बहुत मज़हबी थीं और क़ुरान मजीद की तिलावत का शौक़ रखती थीं और अपनी नमाज़ें कभी नहीं छोड़ती थीं। बहुत छोटी उम्र से ही, वो अवाम में अपने सर और चेहरे को सही तरीक़े से ढाँपने का ख़ास ख़याल रखती थीं।
इमाम हुसैन (अ.स.) अक्सर फरमाते थे, "सकीना (अ.स.) के बगैर घर में रहना बे मानी होगा"। उनके चेहरे पर हमेशा एक मीठी और खुश मिज़ाज मुस्कान रहती थी और उनकी फितरत बहुत दोस्ताना थी। सभी सकीना (अ.स.) से मोहब्बत करते थे। दूसरे बच्चे भी उनके साथ रहना उतना ही पसंद करते थे जितना बड़े लोग करते थे। वो बहुत सखावत वाली थीं और जो कुछ भी उनके पास होता वो दूसरों के साथ बाँटती थीं।दूसरे चार-पाँच साल के बच्चों की तरह, जब बीबी सकीना (अ.स.) रात को सोने जाती थीं तो वो कुछ वक़्त अपने वालिद के साथ गुज़ारना चाहती थीं। इमाम हुसैन (अ.स.) उन्हें अंबिया (अ.स.) के क़िस्से और उनके दादा इमाम अली (अ.स.) की लड़ाइयों की दास्तानें सुनाते थे। वो अपना सर अपने वालिद के सीने पर रख देती थीं और इमाम हुसैन (अ.स.) उनके सोने तक हिलते नहीं थे।
बीबी सकीना (अ.स.) और उनके चचा, हज़रत अब्बास बिन इमाम अली (अ.स.) के दरमियान एक ख़ास तअल्लुक़ था। वो उनसे अपनी औलाद से ज़्यादा मोहब्बत करते थे। अगर सकीना (अ.स.) कुछ तलब करती थीं, तो हज़रत अब्बास (अ.स.) उस वक़्त तक आराम नहीं करते जब तक कि उनकी दरख़्वास्त पूरी न हो जाती। हज़रत अब्बास (अ.स.) बीबी सकीना (अ.स.) को खुश करने के लिए कुछ भी करने को तैयार होते थे। मदीना से मक्का और फिर मक्का से कर्बला के सफ़र के दौरान, हज़रत अब्बास (अ.स.) को अक्सर उस महमिल के पास जाते देखा गया जिसमें बीबी सकीना (अ.स.) बैठी होती थीं ताकि उन्हें ये यक़ीन रहे कि उनके पास वो सब कुछ मौजूद है जो उन्हें चाहिए। बीबी सकीना (अ.स.) भी अपने चचा से बेहद मोहब्बत करती थीं। जब वो मदीना में थीं तो वो कई बार रोज़ाना उस घर का दौरा करती थीं जहाँ हज़रत अब्बास (अ.स.) अपने परिवार अपनी वालिदा, उम्मुल-बनीन (अ.स.) के साथ रहते थे।
जब 2 मुहर्रम से यज़ीद बिन मुआविया (लानतुल्लाह अलैह) की फौजें कर्बला में जमा होना शुरू हुईं, इमाम हुसैन (अ.स.) ने अपनी बहन हज़रत ज़ैनब (अ.स.) से कहा, "वक़्त आ गया है कि आप सकीना को मेरे बिना सोने की आदत डाल दें"। बीबी सकीना (अ.स.) रात को अपने वालिद के पीछे चलती थीं और इमाम हुसैन (अ.स.) को उन्हें हज़रत ज़ैनब (अ.स.) या हज़रत रबाब (अ.स.) (बीबी सकीना की वालिदा) के पास आहिस्तगी से ले जाना पड़ता था। कर्बला में जब 7 मुहर्रम से पानी की कमी हो गई, तो बीबी सकीना (अ.स.) ने जो थोड़ा सा पानी था वो दूसरे बच्चों के साथ बांट लिया। जब जल्द ही पानी बिलकुल खत्म हो गया, प्यासे बच्चे बीबी सकीना (अ.स.) की तरफ़ उम्मीद भरी नज़रों से देखते थे, और चूंकि वो उनकी मदद नहीं कर सकती थीं, उनकी आंखों में आंसू आ जाते थे। बीबी सकीना (अ.स.) के होंठ प्यास से ख़ुश्क हो चुके थे।
Sहज़रत अब्बास (अ.स.) ने कई बार इमाम हुसैन (अ.स.) से यज़ीद (लानतुल्लाह अलैह) की फौज से लड़ने की इजाजत तलब की। हर बार इमाम हुसैन (अ.स.) जवाब देते, "अब्बास, तुम मेरी फौज के सरदार हो; तुम मेरे अलमदार हो"। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने कभी इमाम हुसैन (अ.स.) से बहस नहीं की। उसी वक़्त बीबी सकीना (अ.स.) ख़ुश्क मश्कीज़ा थामे बाहर आईं। सख़ी इमाम की छोटी शहज़ादी 42 बच्चों की क़यादत करते हुए जिनके हाथ में ख़ुश्क मश्कीज़े थे। बच्चे गोया एक आवाज़ में कह रहे थे - प्यास, जानलेवा प्यास हमें मार रही है। वो हज़रत अब्बास (अ.स.) के पास आईं और उन्हें बताया कि बच्चे उनके पास पानी मांगने आए हैं। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने देखा कि सहरा की तपिश (गर्मी) ने उनकी प्यास को बढ़ा दिया था और वो अपनी ज़िन्दगी की आख़िरी हदों पर थे। हज़रत अब्बास (अ.स.) इमाम हुसैन (अ.स.) के पास गए और बीबी सकीना (अ.स.) और दूसरे बच्चों के लिए पानी लाने की इजाजत तलब की। इमाम हुसैन (अ.स.) ने उन्हें इजाजत दी। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने बीबी सकीना (अ.स.) का मश्कीज़ा अलम पर बांधा, अपने घोड़े पर सवार होकर इमाम हुसैन (अ.स.) के पास आए। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने कहा, "मैं अलविदा कहने आया हूं"। इमाम हुसैन (अ.स.) ने कहा, "मेरे भाई, आओ और मुझे गले लगा लो"। हज़रत अब्बास (अ.स.) अपने घोड़े से उतर गए। इमाम हुसैन (अ.स.) की आंखों में आंसू थे। जब हज़रत अब्बास (अ.स.) अपने घोड़े पर सवार होने लगे, इमाम हुसैन (अ.स.) ने कहा, "मेरे भाई, मुझे तुमसे एक तोहफ़ा चाहिए। मैं तुम्हारी तलवार चाहता हूँ"। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने बिना कुछ कहे अपनी तलवार इमाम हुसैन (अ.स.) को दे दी और मैदान-ए-जंग में रवाना हो गए, सिर्फ़ नेज़ा और अलम थामे हुए। इमाम हुसैन (अ.स.) के हर अमल से ज़ाहिर होता था कि वो लड़ने के लिए नहीं आए हैं। जब हज़रत अब्बास (अ.स.) पानी लाने गए, तो बच्चे बीबी सकीना (अ.स.) के इर्द-गिर्द अपने छोटे प्याले लिए जमा हो गए, ये जानते हुए कि जैसे ही हज़रत अब्बास (अ.स.) पानी लाएंगे, बीबी सकीना (अ.स.) पहले दूसरे बच्चों को पानी पिलायेंगी फिर ख़ुद लेंगी।
बीबी सकीना (अ.स.) इमाम हुसैन (अ.स.) के साथ खड़ी थीं और उनकी नज़रें हज़रत अब्बास (अ.स.) के अलम पर जमी थीं। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने यज़ीद के सिपाहियों से लड़ते हुए, जो उनका रास्ता रोकने की कोशिश कर रहे थे, दरिया के किनारे तक पहुंचे और अपने नेज़े से बहुत से सिपाहियों को क़त्ल किया। हज़रत अब्बास (अ.स.) की बहादुरी अरबों में मशहूर थी और यज़ीदी सिपाही मुख्तलिफ़ सिम्तों (दिशाओं) में भागने लगे। जब हज़रत अब्बास (अ.स.) ने मश्कीज़ा भरने के लिए झुक कर पानी निकाला, अलम नज़रों से ओझल हो गया। बीबी सकीना (अ.स.) खौफज़दा हुईं और अपने वालिद की तरफ देखने लगीं। इमाम हुसैन (अ.स.) ने कहा, "सकीना (अ.स.), तुम्हारे चचा अब्बास दरिया के किनारे पर हैं"। बीबी सकीना (अ.स.) मुस्कराईं और कहा, "अल्हम्दुलिल्लाह" (तमाम तारीफ़ें अल्लाह के लिए हैं) और तमाम बच्चों को हज़रत अब्बास (अ.स.) का इस्तकबाल करने के लिए बुलाया।
जब मश्कीज़ा पानी से भर गया, हज़रत अब्बास (अ.स.) जल्द-से-जल्द पानी को उन बच्चों तक पहुंचाना चाहते थे जो बेचैनी से इंतजार कर रहे थे। जब उन्होंने इमाम हुसैन (अ.स.) के ख़ेमे की तरफ घोड़ा दौड़ाया, तो यज़ीदी सिपाह के एक कमांडर (लानतुल्लाह अलैह) ने दुश्मन की सफों से चीख कर कहा कि अगर हुसैन के ख़ेमे तक पानी की एक बूँद भी पहुंच गई, तो मैदान-ए-जंग में उनसे लड़ना नामुमकिन हो जाएगा। जब चारों तरफ़ से तीर बरसने लगे, हज़रत अब्बास (अ.स.) के ज़हन में सिर्फ़ एक ही बात थी कि मश्कीज़े की हिफ़ाज़त कैसे करें, अपनी जान की नहीं। हज़रत अब्बास (अ.स.) ने हमले के दौरान अपने दोनों बाज़ू खो दिए, मश्कीज़े को बचाने की कोशिश करते हुए। अलम ज़मीन पर गिर गया। बीबी सकीना (अ.स.) उसे और नहीं देख सकीं। उन्होंने इमाम हुसैन (अ.स.) की तरफ देखा, उनकी आंखें आंसुओं से भरी हुई थीं।
बीबी सकीना (अ.स.) खौफ़ के मारे कांपने लगीं और उनकी आंखों में भी आंसू भर आए। उन्होंने अपने हाथ उठाए और दुआ की, "या अल्लाह! मेरे चचा अब्बास (अ.स.) को क़त्ल न होने देना, मैं दुबारा पानी नहीं मांगूंगी"। वो अपनी माँ (अ.स.) के पास दौड़ कर चली गईं। जब बीबी सकीना (अ.स.) ने इमाम हुसैन (अ.स.) को ख़ून में डूबा हुआ अलम लाते देखा तो वो जान गईं कि उनके चचा अब्बास (अ.स.) शहीद हो चुके हैं।
फिर वह वक्त आया जब ज़मीन लरज़ उठी और बीबी सकीना (अ.स.) यतीम हो गईं। यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) की ज़ालिम फ़ौज हुसैनी खेमों में घुस आईं। उन्होने मुक़द्दस ख़वातीन (औरतों) (अ.स.) के तमाम सामान को लूट लिया। उन्होने यहाँ तक कि मुक़द्दस ख़वातीन (अ.स.) का हिजाब भी छीन लिया। बीबी फातिमा (अ.स.) की बेटियाँ बेनक़ाब रह गईं। शिम्र (लानत अल्लाह अलैह), जो यज़ीद के लोगों में सबसे ज़्यादा बदकार था, वह भी आया। बीबी सकीना (अ.स.) अपने वालिद के लिए रो रही थीं। तस्सली देने के बजाय, शिम्र (लानत अल्लाह अलैह) ने बीबी सकीना (अ.स.) के चेहरे पर थप्पड़ मारा और उनकी बालियां खींच लीं। छोटी सकीना के कानों से खून बहने लगा। बीबी सकीना ने सोचा यक़ीनन अब वह रुक जाएंगे। लेकिन वह नहीं रुके। एक-एक करके उन्होने खेमों को आग लगा दी। बेबस ख़वातीन और बच्चे एक खेमे से दूसरे खेमे की तरफ़ भागने लगे। छोटी बीबी सकीना का लिबास जल रहा था, उनके कानों (जिस से बालियाँ खींच कर निकाली गयीं थीं) से खून बह रहा था। बीबी सकीना (अ.स.) को सिर्फ़ अपने प्यारे वालिद की तलब थी। वह मैदान-ए-जंग की तरफ़ दौड़ती हुई चिल्लाती रहीं: "बाबा, आप कहाँ हैं? बाबा, बाबा, मुझसे बात करो बाबा।"
जब रात हुई, चूँकि इमाम अली बिन हुसैन (अ.स.), जो ज़ैन-उल-आबिदीन (अ.स.) के नाम से भी मशहूर हैं, अपनी बीमारी की वजह से बीमार थे, बीबी ज़ैनब (अ.स.), इमाम अली (अ.स.) की बेटी, ने ख़वातीन और बच्चों की हिफ़ाज़त की ज़िम्मेदारी खुद पर ले ली। उन्होने तमाम ख़वातीन और बच्चों को एक छोटी जगह में जमा किया जो जले हुए खेमों के दरमियान थी। इमाम ज़ैन-उल-आबिदीन (अ.स.) ज़मीन पर लेटे हुए थे और इन बेवाओं और यतीमों के दरमियान थे। वहाँ कोई आग नहीं थी, न ही कोई रोशनी थी। सिर्फ़ चाँद की धीमी रोशनी थी। आशूरा की रात (जिसे शाम-ए-ग़रीबान भी कहा जाता है), जब इमाम हुसैन (अ.स.) और उनके साथी बे-सिर मैदान में पड़े हुए थे, पीछे खेमों में, बीबी ज़ैनब (अ.स.) तमाम बच्चों और ख़वातीन को इकट्ठा कर रही थीं। उन्होने महसूस किया कि छोटी बीबी सकीना (अ.स.) ग़ायब थीं। उन्होने बीबी रबाब (अ.स.) से पूछा, लेकिन उन्हें भी मालूम नहीं था कि बीबी सकीना (अ.स.) कहाँ हैं। दोनों मुक़द्दस ख़वातीन घबरा गईं और उन्हें ढूंढने के लिए खेमों से बाहर निकल आईं।
दोनों ख़वातीन ने हर जगह उस बच्ची की तलाश की लेकिन बे-सूद। आख़िरकार, मायूसी के आलम में, बीबी ज़ैनब (अ.स.) उस जगह गईं जहाँ उनके भाई इमाम हुसैन (अ.स.) का जिस्म पड़ा हुआ था और पुकारीं, "ए मेरे भाई, सकीना, जिसे आपने मेरी हिफाज़त में छोड़ा था, कहीं नहीं मिल रही है। मैं इस बियाबान में उसे कहाँ तलाश करूँ?" ऐन उसी वक्त चाँद बादल के पीछे से निकल आया और बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने देखा कि छोटी सकीना (अ.स.) अपने वालिद के सीने पर लेटी हुई सो रही हैं जैसे वह हमेशा सोया करती थीं।
उन्होने बच्ची को जगाया और कहा, "ए सकीना! तुमने अपने वालिद को कैसे पहचाना? एक शख्स को चेहरे या कपड़ों से पहचाना जाता है। तुम्हारे वालिद के पास न चेहरा है और न ही कपड़े हैं।" बीबी सकीना (अ.स.) ने मासूमियत से जवाब दिया, "मैं अपने वालिद को बताना चाहती थी कि लोगों ने मेरे साथ क्या किया। मैं उन्हें बताना चाहती थी कि शिम्र (लानत अल्लाह अलैह) ने वह बालियां छीन लीं जो मेरे वालिद ने मुझे मोहब्बत से दी थीं। मैं उन्हें बताना चाहती थी कि उसने मेरे कानों से बालियां खींच लीं जिससे मेरे कानों की लोइयां फट गईं और खून बहने लगा। मैं उन्हें बताना चाहती थी कि इस दरिंदे ने बेरहमी से मुझे थप्पड़ मारा जब मैं दर्द से चीखी। जब मैं सहरा में बे-मकसद भाग रही थी तो मुझे लगा कि मैंने अपने वालिद की आवाज़ सुनी, जो कह रहे थे कि वह यहाँ हैं। मैंने उस आवाज़ का पीछा किया और उन्हें यहाँ लेटे हुए पाया। मैंने उन्हें सब कुछ बता दिया और फिर मैंने अपने वालिद के सीने पर सोने का दिल किया जैसे मैं हमेशा करती थी, आख़िरी बार के लिए। लिहाज़ा मैंने अपना सिर उनके सीने पर रखा और सो गई जब तक कि आप आईं।"
रात गए, उमर सअद (लानत अल्लाह अलैह) ने हुर की बेवा से कहा कि वह ख़वातीन और बच्चों के लिए कुछ खाना और पानी ले जाएं। जब वह उस जगह के क़रीब पहुँचीं जहाँ वह आराम कर रहे थे, बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने उन्हें पहचान लिया। वह खड़ी हो गईं, हुर की बेवा की तरफ़ बढ़ीं और हुर की शहादत पर उन्हें ताज़ियत पेश की। यह इक़दाम, बीबी ज़ैनब (अ.स.) की तरफ़ से, जिन्होंने इतना कुछ बर्दाश्त किया, बहुत से अपने खो दिए, और अपने दिल में बहुत ज़्यादा ग़म उठाए हुए थीं, हक़ीकी इस्लामी आदाब का सबक़ है जिसे दुनिया को कभी फरामोश नहीं होने देना चाहिए। हुर बिन रियाही (रहमत अल्लाह अलैह) यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) की फौज में एक जनरल थे लेकिन शैतानी कैम्प को छोड़ कर इमाम हुसैन (अ.स.) में शामिल हो गए। हुर (रहमत अल्लाह अलैह) ने नबी (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के नवासे के मुक़द्दस मक़ाम को तस्लीम किया और क़बूल किया।
बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने पानी का जग उठाया। वह बीबी सकीना (अ.स.) के पास गईं जो बेचैन नींद में थीं। आहिस्ता से उन्होंने बीबी सकीना (अ.स.) के बे सलीक़ा बालों को सहलाया। बीबी सकीना (अ.स.) ने अपनी आँखें खोलीं। बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने कहा, "यहाँ कुछ पानी है सकीना, कृपया थोड़ा पी लो। तुम काफ़ी देर से प्यासी हो।" पानी का नाम सुनते ही सकीना ने उम्मीद से पुकारा, "क्या मेरे चचा अब्बास वापस आ गए हैं?" जब उन्हें बताया गया कि हुर की बेवा पानी लाई हैं, तो वह उठकर हुर की बेवा के पास गईं, उनका शुक्रिया अदा किया और फिर बीबी ज़ैनब (अ.स.) से पूछा, "क्या आप सब ने पानी पिया है?" बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने सर हिलाया। बीबी सकीना (अ.स.) ने पूछा, "फिर आप मुझे पानी पीने के लिए क्यों कह रही हैं?" बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने कहा, "क्योंकि, मेरी प्यारी, तुम सबसे छोटी हो।" बीबी सकीना (अ.स.) ने जवाब दिया, "नहीं, असग़र सबसे छोटा है।" बीबी सकीना (अ.स.) ने पानी का जग उठाया, और असग़र (अ.स.) की क़ब्र की तरफ़ दौड़ते हुए पुकारने लगीं, "असग़र, असग़र!" अली असग़र (अ.स.) बीबी सकीना (अ.स.) के छोटे भाई थे। यज़ीदियों (लानत अल्लाह अलैह) ने छे महीने के बच्चे को तीर मार कर शहीद कर दिया था जब इमाम हुसैन (अ.स.) ने उनसे कुछ पानी माँगा था क्योंकि वह प्यास से मर रहा था।
यही हाल था जब कर्बला में बेघरों ने अपनी रात गुज़ारी। यह शाम-ए-ग़रीबान थी, बेघरों की रात। उन्होंने सब कुछ खो दिया था। उनके मर्द मर चुके थे। उनके बच्चे मारे जा चुके थे। इस वीरान सहरा में चौथे इमाम, इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.), ख़वातीन और बाक़ी बच्चे वहाँ इकट्ठा थे जहाँ कुछ घंटे पहले तक उनके ख़ेमे थे। हज़रत अब्बास (अ.स.), क़ासिम (अ.स.) और अली अकबर (अ.स.) बारी-बारी से ख़ेमों की हिफ़ाज़त करते थे। अब, इमाम अली (अ.स.) और बीबी फातिमा (अ.स.) की बेटियाँ, बीबी ज़ैनब (अ.स.) और बीबी कुलसूम (अ.स.) जाग रही थीं ताकि इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) और बच्चों पर हमला न हो।
अगले दिन, इस बदक़िस्मत क़ाफ़िले को कूफ़ा की तरफ़ रवाना होने का हुक्म दिया गया। इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.), जो बीमारी से निढाल थे, को भारी ज़ंजीरों में जकड़ दिया गया और नंगे पाँव चलने पर मजबूर किया गया, जबकि ख़वातीन, जिनमें नबी-ए-अकरम (स.अ.व.) की पोतियाँ भी शामिल थीं, को ऊँटों की नंगी पीठों पर बिठाया गया और उनके गले और हाथ सख़्ती से रस्सियों में बाँध दिए गए। क़ाफ़िला सफर के दौरान अज़ीयतें बर्दाश्त करता रहा और जब वह कूफ़ा पहुँचा तो उन्हें आवामी सड़कों और कूफ़ा की गलियों में मार्च करने पर मजबूर किया गया। अचानक वह ऊँट, जिस पर इमाम हुसैन (अ.स.) की बेटी बीबी सकीना (अ.स.) और इमाम हुसैन (अ.स.) की बहन बीबी ज़ैनब (अ.स.) बैठी थीं, एक घर के क़रीब रुक गया। बीबी ज़ैनब (अ.स.) की नज़र बीबी सकीना (अ.स.) पर पड़ी और फ़ौरन समझ गईं कि उनके दिल में कुछ है। उन्होंने पूछा और बीबी सकीना (अ.स.) ने जवाब दिया, "मैं कुछ कहने वाली हूँ, मुझे मालूम है मेरी प्यारी फूफी, कि इस लम्हे आप के लिए इसे पूरा करना नामुमकिन है।" जब बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने इसरार किया तो बीबी सकीना (अ.स.) ने जवाब दिया, "ऐ मेरी प्यारी फूफी , मेरा गला इतना ख़ुश्क है कि मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी प्यास और ज़्यादा बर्दाश्त कर सकूँगी।"बीबी सकीना (अ.स.) की यह बात वो औरतें भी सुन रही थीं जो घरों की छतों पर थीं ताकि वो मुक़द्दस क़ाफ़िले का साफ़ नज़ारा कर सकें। उन औरतों में से एक नेक दिल ख़ातून फ़ौरन हुजूम से उठीं और बीबी सकीना (अ.स.) के लिए पानी लेने के लिए घर की तरफ़ दौड़ीं।
लेकिन जब वह ऊँट के क़रीब आईं और बीबी ज़ैनब (अ.स.) के पास पहुँचीं, तो उन्होंने बदले में एक अहसान की दरख़्वास्त की और कहा कि जब ये प्यासी बच्ची पानी पी ले तो मैं चाहती हूँ कि वो मेरे लिए दुआ करे। ये सुनकर बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने बीबी सकीना (अ.स.) को पानी चखने से रोका और उनसे कहा, "मेरी प्यारी सकीना, पहले इस ख़ातून की दरख़्वास्त पूरी करो।" बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने नेक दिल ख़ातून से पूछा कि बीबी सकीना (अ.स.) को क्या दुआ करनी चाहिए? और उन्होंने जवाब दिया, "मेरी पहली ख़्वाहिश ये है कि मेरे बच्चे कभी भी आप की तरह यतीम न हों। कृपया मेरे लिए दुआ करें, ऐ मेरी प्यारी बच्ची, मैं देख रही हूँ कि आप यतीम हैं और मुझे मालूम है कि अल्लाह हमेशा यतीम की दुआ सुनता है।" बीबी सकीना (अ.स.) ने अपने छोटे हाथ उठाए और उस ख़ातून के लिए दुआ की।
फिर बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने उनसे दूसरी ख़्वाहिश के बारे में पूछा? ख़ातून ने जवाब दिया, "मेरी दूसरी ख़्वाहिश ये है कि मैं मदीना जाना चाहती हूँ, कृपया दुआ करें कि अल्लाह मुझे मुक़द्दस शहर जाने का मौक़ा अता फरमाए।" मदीना का नाम सुनते ही बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने ख़ातून से पूछा कि वह मदीना क्यों जाना चाहती हैं? उन्होंने जवाब दिया, "क्योंकि मेरी ख़्वाहिश है कि मैं नबी-ए-अकरम (स.अ.व.) के मज़ार की ज़ियारत करूँ और मैं अपनी मुक़द्दस ख़ातून बीबी फातिमा (अ.स.) से भी मिलना चाहती हूँ।" बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने कहा, "लेकिन क्या आप नहीं जानतीं कि बीबी फातिमा (अ.स.) अब ज़िंदा नहीं हैं?" ख़ातून ने कहा, "तो क्या हुआ, मैंने उनकी मुक़द्दस बेटियों बीबी ज़ैनब (अ.स.) और बीबी उम्म कुलसूम (अ.स.) की भी ख़िदमत की है। मैं मदीना जाऊँगी ताकि आख़िरी मौक़े पर उनसे मुलाक़ात का शरफ़ हासिल कर सकूँ।" अब बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने उनसे एक आख़िरी सवाल पूछा, "ऐ मोमिना ख़ातून, अगर आप अपनी बीबी ज़ैनब (अ.स.) को देखतीं तो क्या उन्हें पहचान लेतीं?" उन्होंने फ़ौरन जवाब दिया, "यक़ीनन मैं पहचान लेती।" बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने अपने बालों को चेहरे से हटाया और रोते हुए कहा, "देखो उम्म हबीबा, ये मैं हूँ ज़ैनब (अ.स.), फिर तुम क्यों नहीं पहचान रही हो, क्या तुम हम सब को नहीं पहचानती?"
उम्म हबीबा रोने लगीं और कहा, "या अल्लाह, उन्होंने कौन सा जुर्म किया है जिसकी वजह से उन्हें इतनी बे-रहमी से अज़ीयत दी जा रही है?" बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने कहा, "हम नबी-ए-अकरम (स.अ.व.) की औलाद हैं, तुम्हारे मौला इमाम हुसैन (अ.स.) को उनके साथियों के साथ शहीद कर दिया गया है और कर्बला की जलती हुई रेत पर बे-दफ़्न छोड़ दिया गया है, उनके सरों को लेकर नेज़ों पर बुलंद कर दिया गया है। उम्म हबीबा, अपने मौला का सर देखो, वो सर जिसके होंठ क़ुरआन-ए-पाक की तिलावत कर रहे हैं। जब इमाम हुसैन (अ.स.) मैदान-ए-जंग में गिरे तो बीबी सकीना (अ.स.) मुस्कराना भूल गईं। कूफ़ा ने उन्हें एक संजीदा छोटी बच्ची की तरह देखा जो गहरे ख़्यालों में गुम थी। अक्सर वो रात को जागती रहतीं। जब उनसे पूछा जाता कि क्या वो कुछ चाहती हैं तो वो कहतीं, "मैंने अभी एक बच्चे को रोते सुना? क्या ये असग़र है? वो यक़ीनन मुझे बुला रहा होगा।"
कूफ़ा से मुक़द्दस क़ैदियों के लिए सफ़र का अगला मरहला शुरू हुआ। यह सफ़र उन्हें शाम के दारुलहुकूमत दमिश्क़ ले जाना था, जहाँ यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) का इक्तेदार (राज) था। बी बी सकीना (अ.स.) को एक नंगे ऊँट पर रस्सी से बाँधा गया था। सफ़र के एक मक़ाम पर, बीबी सकीना (अ.स.) अपने ऊँट से गिर गईं। क़ाफ़िला नहीं रुका। मुक़द्दस क़ैदियों (अ.स.) के सिवा किसी ने इस छोटी शहज़ादी (अ.स.) के गिरने का नोटिस नहीं लिया। इस वाक़िए के बाद, लानती फ़ौज ने मुक़द्दस क़ैदियों (अ.स.) की सफ़बंदी तबदील कर दी। इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) पहले ही ज़ंजीरों में जकड़े हुए थे, उनके गले और पाँव में ज़ंजीरें थीं। लानती फ़ौज ने इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) के बेटे, इमाम मुहम्मद बाक़िर (अ.स.) - पाँचवें इमाम - को इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) की पुश्त पर बाँधा और फिर वही रस्सी उनकी बहन, बीबी सकीना (अ.स.) के गले में बाँध दी, ताकि इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) सीधे खड़े न हो सकें। अगर वो सीधे खड़े होते तो रस्सी तंग हो जाती और बीबी सकीना (अ.स.) का गला घुट जाता।
इन सख़्त हालात और मुसीबतों के बावजूद, इमाम हुसैन (अ.स.) की छोटी शहज़ादी हमेशा दूसरों का पहले ख़याल रखती थीं। वो अली असग़र (अ.स.) की शहादत पर अपनी वालिदा को तस्सली देती थीं और जब वो किसी और ख़ातून या बच्चे को रोते देखतीं, तो बीबी सकीना (अ.स.) अपने छोटे बाज़ू उनके गिर्द डाल देती थीं। उन दिनों, ऊँट पर सवार होकर दमिश्क़ पहुँचने में बत्तीस दिन लगते थे, लेकिन इस मुक़द्दस ख़ानदान (अ.स.) को इस तरह ले जाया गया कि उन्हें दमिश्क़ पहुँचने में सिर्फ़ सोलह दिन लगे। कर्बला के सानिहे (वाक़ये) के बाद, सोलह दिन की अज़ीयतों, मुसीबतों और आज़माइशों को बर्दाश्त करने के बाद, अहल-ए-बैत - नबी (स.अ.व.) का ख़ानदान (अ.स.) - दमिश्क़ पहुँचा। जब यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) को क़ाफ़िले के दमिश्क़ के क़रीब पहुँचने की ख़बर मिली, तो उसने उन्हें सरहद पर रोकने का हुक्म दिया, जबकि वो और दमिश्क़ के लोग जश्न और ख़ुशियाँ मनाने की तैयारी करने लगे और शहर को सजाने लगे। इन मुक़द्दस क़ैदियों के क़ाफ़िले को दमिश्क़ के बाहर चार दिन तक इंतज़ार करने पर मजबूर किया गया।
किसी ने इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) से पूछा, जब मुक़द्दस ख़ानदान (अ.स.) को शाम के ज़िंदान (क़ैद ख़ाना) से रिहा किया गया, कि इस पूरे अर्से में सबसे मुश्किल वक़्त कौन सा था, तो इमाम (अ.स.) ने जवाब दिया कि सबसे मुश्किल वक़्त वो था जब मुक़द्दस ख़ानदान (अ.स.) को दमिश्क़ के बाहर चार दिन तक रोका गया था। उन्हें जानवरों की तरह बर्ताव किया गया, उनके हाथ बंधे हुए थे; और उन्हें कोई खाना या पानी नहीं दिया गया। फिर उन्हें शहर में दाख़िल होने के लिए कहा गया, मुक़द्दस ख़वातीन (अ.स.) को बग़ैर हिजाब (पर्दे) के बाज़ार से गुज़रने पर मजबूर किया गया, जबकि मक़ामी लोग ख़ुशियाँ मनाते और गाते हुए देख रहे थे, आख़िरकार वो यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) के दरबार में पहुँचे।
इमाम हुसैन (अ.स.) का मुक़द्दस ख़ानदान अब यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) का सामना कर रहा था। वो यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) के इक़दामात पर सब्र कर रहे थे क्योंकि इमाम हुसैन (अ.स.) की मर्ज़ी थी कि वो ऐसा करें। हर ख़ातून, हर बच्चा यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) के सामने खड़े थे, रस्सियों में जकड़े हुए और बग़ैर पर्दे के, और इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) भारी ज़ंजीरों में जकड़े हुए थे। हैरत अंगेज़ मंज़र यह था कि बदतरीन यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) शराब पी रहा था और उसके सामने एक तश्त में इमाम हुसैन (अ.स.) का कटा हुआ सर रखा था और यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) मुक़द्दस इमाम के मुँह और दाँतों को एक छड़ी से मार रहा था। अचानक यज़ीद की नज़र उस चार साल की बच्ची पर पड़ी जो एक हाथ अपने चेहरे पर और दूसरा हाथ अपने गले पर रखे खड़ी थी। यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) ने अपने आदमियों से पूछा कि यह बच्ची कौन है और उसे बताया गया कि यह इमाम हुसैन (अ.स.) की सबसे प्यारी बेटी, बीबी सकीना (अ.स.) हैं, और यह मशहूर है कि बीबी सकीना (अ.स.) कभी उस वक़्त तक नहीं सोती थीं जब तक कि वो अपना सर अपने वालिद के सीने पर न रखतीं। क्या यह सच है? यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) ने कहा और उन्हें बुलाने का हुक्म दिया। जब बीबी सकीना (अ.स.) यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) के क़रीब आईं, तो उसने सैंकड़ों दरबारीयों के सामने उनके वालिद इमाम हुसैन (अ.स.) की मोहब्बत का इम्तिहान लेना चाहा।
यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) ने बीबी सकीना (अ.स.) से कहा, "अगर यह सच है जो मैंने अभी सुना है तो अपने वालिद को बुलाने की कोशिश करो और हम देखेंगे कि तुम्हारे वालिद का सर तुम्हारे गोद में आता है या नहीं।" बीबी सकीना (अ.स.) ने अपने छोटे हाथ उठाए और अल्लाह से दुआ की, फिर अपने मुक़द्दस वालिद के सर की तरफ़ मुतवज्जे हुईं और आँखों में आँसू भरे हुए कहा, "ऐ मेरे प्यारे वालिद, अपनी बेटी के पास आएं। यह बदतरीन यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) हमारी मोहब्बत का इम्तिहान ले रहा है।" अचानक इमाम हुसैन (अ.स.) का कटा हुआ सर तश्त से उठा और मोजज़ाना तौर पर बीबी सकीना (अ.स.) के पास आ गया, जिन्होंने अपने वालिद के मुक़द्दस सर को चूमना शुरू किया और अपना चेहरा अपने वालिद के चेहरे पर रगड़ने लगीं।
यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) के ख़ादिमों ने अपने मालिक के हुक्म पर मुक़द्दस क़ैदियों को एक तारीक और गंदी क़ैद ख़ाना में डाल दिया। जब इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) को रिहा किया गया और वो मदीना पहुँचे, तो लोगों ने उनसे इस क़ैद ख़ाने के बारे में पूछा। इमाम (अ.स.) ने कहा, "यह एक बहुत पुराना और गंदा घर था, हत्ता कि इसकी छत भी गिर चुकी थी। और चूँकि इसकी छत नहीं थी, मुक़द्दस अहल-ए-बैत (अ.स.) गर्मी और सर्दी के ज़ेर-ए-असर थे।" इतनी सारी आज़माइशों और अहल-ए-बैत (अ.स.) के साथ बे-हुरमती के बाद, यज़ीद ने अपने दहशत गर्दी के सिलसिले को जारी रखा और फिर अहल-ए-बैत (अ.स.) को एक तारीक ज़ेर ज़मीन सिल (अँधेरे सिले हुए ज़मीन के नीचे का कमरा) में क़ैद कर दिया और उन्हें इतना कम खाना दिया कि वो बमुश्किल सब के लिए काफ़ी होता था। इस क़ैद ख़ाने में बीबी सकीना (अ.स.) को हर रात सोने में मुश्किल होती थी क्योंकि वो अपने वालिद इमाम हुसैन (अ.स.) को याद करती थीं। बीबी ज़ैनब (अ.स.) उन्हें तस्सली देने की कोशिश करती थीं कि वो जल्द अपने वालिद से मिलेंगी और इन अल्फ़ाज़ से उन्हें सोने की कोशिश करती थीं।
यह जानते हुए कि उनके रोने से उनकी वालिदा परेशान होती हैं, बीबी सकीना (अ.स.) ख़ामोशी से रोती थीं और जल्दी से अपने आँसू पोंछ लेती थीं। शाम के इस क़ैद ख़ाने में, वो परिंदों के झुंड को देखती थीं जो सूरज ग़ुरूब होने पर अपने घोंसलों की तरफ़ जा रहे होते थे और मासूमियत से बीबी ज़ैनब (अ.स.) से पूछती थीं, "सकीना कब घर जाएगी जैसे यह परिंदे अपने घरों की तरफ़ जा रहे हैं?" एक रात बीबी सकीना (अ.स.) सो रही थीं कि अचानक वो रोते हुए जाग गईं और हर जगह अपने वालिद को तलाश करने लगीं। तमाम मुक़द्दस ख़वातीन ने उन्हें तस्सली देने की कोशिश की ताकि वो रोना बंद करें, लेकिन उन्हें कोई सुकून नहीं मिला और वो मुसलसल रोती रहीं, "ऐ मेरी प्यारी फूफी, मेरे वालिद कहाँ हैं? कुछ देर पहले मैं अपने वालिद के साथ थी और उन्होंने मुझे चूमा और मुझसे कहा 'ऐ मेरी प्यारी सकीना, तुम जल्द ही मेरे पास होगी।' लेकिन अब मेरे वालिद कहाँ हैं?"
जब बीबी सकीना (अ.स.) ने अपना ख्वाब बताया, तो तमाम मुक़द्दस ख़वातीन (अ.स.) रोने लगीं। रोने की यह आवाज़ यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) के दरबार तक पहुँची। यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) ने एक ख़ादिम को भेजा कि वो पूछे कि छोटी शहज़ादी (अ.स.) क्यों रो रही हैं। ख़ादिम को बताया गया कि बीबी सकीना (अ.स.) अपने वालिद को याद कर रही हैं और इसी वजह से रो रही हैं। उन्होंने यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) को सूरते हाल से आगाह किया, और यज़ीद (लानत अल्लाह अलैह) ने अपनी सितम ज़रीफी की ख़ुशी के लिए इमाम हुसैन (अ.स.) का कटा हुआ सर क़ैद ख़ाने में भेज दिया। जब बीबी सकीना (अ.स.) को उनके वालिद का सर मिला, तो वो और ज़्यादा रोने लगीं और उसे ज़ोर से थाम लिया और अपने वालिद से पूछा, "मेरे वालिद का सर किस ने काटा? मेरे वालिद को किस ने शहीद किया? हमें क़ैदी क्यों बनाया गया है?" इन ग़मगीन अल्फ़ाज़ के साथ ही अचानक बी बी सकीना (अ.स.) ख़ामोश हो गईं और क़ैद ख़ाने में ख़ामोशी छा गई। सब ने सोचा कि बीबी सकीना (अ.स.) आख़िरकार दोबारा सो गई हैं, लेकिन यह आरज़ी नींद नहीं थी, बीबी सकीना (अ.स.) अब अपने मुक़द्दस वालिद से मिलने के लिए दाइमी नींद में चली गई थीं। बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) को बुलाया ताकि वो बीबी सकीना (अ.स.) की हालत का मुआइना करें क्योंकि वो समझ रही थीं कि वो बेहोश हो चुकी हैं। जब इमाम (अ.स.) अपनी बहन (अ.स.) की हालत देखने गए तो उन्होंने देखा कि वो साँस नहीं ले रही थीं। तमाम बीबियाँ (अ.स.) बीबी सकीना (अ.स.) के इर्द गिर्द खड़ी रोती रहीं।
बीबी सकीना (अ.स.) को उसी क़ैद ख़ाने में दफ़्न किया गया। बीबी ज़ैनब (अ.स.) ने साकित बच्ची को थामे रखा जबकि इमाम ज़ैनुल आबिदीन (अ.स.) ने अपनी बहन के लिए क़ैद ख़ाने में क़ब्र खोदी। इन (अ.स.) के कपड़े कर्बला में जल गए थे, और ज़ख़्मों की वजह से उनका गोश्त कपड़ों के साथ चिपक गया था। इस लिए उन्हें उन्ही जले हुए, फटे हुए कपड़ों में शाम के क़ैद ख़ाने (ज़िंदान-ए-शाम) में दफ़्न कर दिया गया। जब तद्फीन के बाद क़ब्र को भर दिया जा रहा था तो वालिदा ने एक चीख़ मारी। तमाम ख़वातीन उनके गिर्द जमा हो गईं, और क़ैद ख़ाने की दीवारें "या बीबी सकीना (अ.स.), या मज़लूमा" की सदा से गूंजने लगीं। जब वक़्त आया और उन्हें क़ैद से रिहा किया गया, तो बीबी रबाब (अ.स.) अपनी प्यारी बेटी (अ.स.) की क़ब्र पर आईं, अपना गाल बीबी सकीना (अ.स.) की क़ब्र पर रखा और पुकारा, "मुझसे बात करो सकीना। सिर्फ़ एक लफ़्ज़, मेरी बच्ची, मुझसे बात करो।" बीबी सकीना (अ.स.) के जिस्म को कई सदियों बाद उनकी असल क़ब्र, शाम के क़ैद ख़ाने से निकाला गया, जब दमिश्क़ के एक नेक आदमी को ख्वाब में बताया गया कि इस नौजवान हाशमी शहज़ादी (अ.स.) की क़ब्र में पानी भर रहा है। इस बात की तस्दीक़ के बाद कि वाक़ई क़ब्र में ज़ेर-ए-ज़मीन पानी दाख़िल हो रहा था, बीबी सकीना (अ.स.) के जिस्म को एक नए मज़ार में दफ़्न किया गया जो यज़ीद के महल के क़रीब था, जहाँ वो (अ.स.) आज तक आराम फ़रमा रही हैं। इन (अ.स.) का जिस्म उस हालत में था जैसे वो उसी दिन दफ़्न की गई थीं।
यह उनके वालिद इमाम हुसैन (अ.स.) थे जिन्हें कर्बला में बेदर्दी से क़त्ल किया गया था। यह उनके भाई अली असग़र (अ.स.) थे जिनके गले में तीर मारा गया था। यह उनके प्यारे चचा अब्बास (अ.स.) थे जिनके दोनों बाजू काट दिए गए थे। यह वो थीं जिन्होंने अपने आख़री दिन क़ैद ख़ाने में गुज़ारे। इमाम हुसैन (अ.स.) की छोटी शहज़ादी। वो वाहिद शख्सियत जो इस वीरान क़ैद ख़ाने से कभी बाहर न निकल सकी। वो बीबी सकीना (अ.स.) थीं, नौजवान हाशमी शहज़ादी।