ज़ियारत अर्बईन
20 सफ्रर - (आशूरा के बाद 40वें दिन) पर पढ़ी जाने वाली ज़्यारत


20 सफर / अर्बईन (चहलुम - आशूरा के बाद 40वां दिन)

'अर्बईन' ज़मीन पर सबसे बड़ा पुर अमन मुहिब्बाने हुसैन (अ:स) की भीड़ का सैलाब देखने को मिलता हैं। लाखों लोग कर्बला, इराक का दौरा करते हैं, इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) की शहादत की याद में, जो पैगंबर-ए-इस्लाम के पोते थे, सन 680 ईस्वी में!
अरबईन का पैदल सफर - लाखों की जानिब से कर्बला के लिए शुरू किया गया अज़ीम पैदल सफर (हफिंगटन पोस्ट आर्टिकल) हफिंगटन पोस्ट का एक लेख)
इमाम हसन बिन अली अल असकरी (अलैहिस्सलाम) के मुताबिक, हक़ीक़ी मोमिन की पांच निशानियां हैं:-
1) दिन के 24 घंटों में 51 रकअत नमाज़ अदा करना (17 रकअत वाजिब, + 34 रकअत नफ्ल नमाज़ें)।
2) कर्बला में इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) / दीगर शोहदा की ज़ियारत के लिए मौजूद होना, या कम से कम ज़ियारत इमाम की तिलावत करना जैसा कि नीचे दिया गया है
3) दाएं हाथ में अंगूठी पहनना।
4) सजदा में ज़मीन (तरजीहन कर्बला की ज़मीन) पर पेशानी रखना।
5) नमाज़ में "बिस्मिल्लाहिर-रहमानिर-रहीम" को बुलंद आवाज़ में और वाज़ेह तिलावात के साथ कहना।

आइमा के मिशन का मकसद इस ज़ियारत में बहुत खूबसूरती से बयान किया गया है कि "......ने अपनी हर कोशिश की और अपने दिल, दिमाग, रूह और ज़िंदगी को तेरे मिशन की खिदमत में वक्फ़ कर दिया ताकि लोगों को जहालत के जुए से आज़ाद करा सके" शेख अल-तूसी ने ताहदीब अल-अहकाम और मिस्बाह अल-मुतहज्जिद में सफवान अल-जम्माल से रिवायत किया है, जो कहते हैं: मेरे आका इमाम सादिक़ (अलैहिस्सलाम) ने मुझे हिदायत दी कि अर्बईन के दिन, सुबह के वक्त इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) की ज़ियारत करूं, और मंदरजा ज़ेल अल्फ़ाज़ कहूं:

اَلسَّلاَمُ عَلَىٰ وَلِيِّ ٱللَّهِ وَحَبِيبِهِ
अस्सलामु अला वलीय्यिल्लाहि व हबीबिहि
अल्लाह के अज़ीज़ बंदे और उसके महबूब पर सलाम हो।

اَلسَّلاَمُ عَلَىٰ خَلِيلِ ٱللَّهِ وَنَجِيبِهِ
अस्सलामु अला ख़लीलिल्लाहि व नजीबिहि
अल्लाह के दोस्त और उसके चुने हुए पर सलाम हो।

اَلسَّلاَمُ عَلَىٰ صَفِيِّ ٱللَّهِ وَٱبْنِ صَفِيِّهِ
अस्सलामु अला सफीय्यिल्लाहि व इब्ने सफीय्यिहि
अल्लाह के मुन्तख़ब और उसके मुन्तख़ब किए गए बेटे पर सलाम हो।

اَلسَّلاَمُ عَلَىٰ ٱلْحُسَيْنِ ٱلْمَظْلُومِ ٱلشَّهِيدِ
अस्सलामु अला अल-हुसैन अल-मज़लूम अल-शहीद
मज़लूम शहीद हुसैन पर सलाम हो।

اَلسَّلاَمُ علىٰ اسِيرِ ٱلْكُرُبَاتِ
अस्सलामु अला असीरिल-कुरुबात
मसाइब के क़ैदी पर सलाम हो।

وَقَتِيلِ ٱلْعَبَرَاتِ
व क़तीलिल-अबरात
और आँसुओं के शिकार पर सलाम हो।

اَللَّهُمَّ إِِنِّي اشْهَدُ انَّهُ وَلِيُّكَ وَٱبْنُ وَلِيِّكَ
अल्लाहुम्मा इन्नी अश्हदु अन्नहू वलीय्युक व इब्ने वलीय्यिक
ऐ अल्लाह, मैं गवाही देता हूँ कि वह वाकई आपके अज़ीज़ बंदे और आपके अज़ीज़ बंदे का बेटा है,

وَصَفِيُّكَ وَٱبْنُ صَفِيِّكَ
वसफीय्युक व अब्ना सफीय्यिक
आपके मुन्तख़ब और आपके मुन्तख़ब का बेटा,

ٱلْفَائِزُ بِكَرَامَتِكَ
अल-फाइजु बिकारामतिक
और आपकी इज़्ज़त और अज़मत का हामिल है।

اكْرَمْتَهُ بِٱلشَّهَادَةِ
अकरमतहू बिश्शहादह
आपने उसे शहादत के साथ इज़्ज़त बख़्शी,

وَحَبَوْتَهُ بِٱلسَّعَادَةِ
व हबवतहू बिस्सआदह
ख़ुशी के साथ नवाज़ा,

وَٱجْتَبَيْتَهُ بِطِيبِ ٱلْوِلاَدَةِ
व जतबैतहू बितीबिल-विलादह
जाएज़ विलादत के साथ इम्तियाज़ दिया,

وَجَعَلْتَهُ سَيِّداً مِنَ ٱلسَّادَةِ
व जअलतहू सय्यिदन मिन अस-सादह
उसे सरदारों में से एक बनाया,

وَقَائِداً مِنَ ٱلْقَادَةِ
व क़ाइदन मिन अल-क़ादह
रहनुमाओं में से एक,

وَذَائِداً مِنْ ٱلذَّادَةِ
वज़ाइदन मिन अज़-ज़ादह
और (आपके दीन के) मुहाफ़िज़ों में से एक,

وَاعْطَيْتَهُ مَوَارِيثَ ٱلانْبِيَاءِ
व अअतैतहू मवारीज़ अल-अम्बियाह
उसे अनबियाओं की विरासतें दीं,

وَجَعَلْتَهُ حُجَّةً عَلَىٰ خَلْقِكَ مِنَ ٱلاوْصِيَاءِ
व जअलतहू हुज्जतन अला खल्किक मिन अल-अवसियाह
और आपने उसे अपनी मख़लूक़ के लिए दलील और अनबियाओं के जानशीनों में से एक के तौर पर मुन्तख़ब किया।

فَاعْذَرَ فِي ٱلدُّعَاءِ
फअज़र फ़िद्दुआ
उसने बिना किसी नुक्स के आपकी तरफ़ बुलाया,

وَمَنَحَ ٱلنُّصْحَ
वमनह न्नसह
हिदायतें दीं,

وَبَذَلَ مُهْجَتَهُ فِيكَ
व बज़ल मुह्जतहू फीका
और आपके लिए अपनी जान क़ुर्बान कर दी

لِيَسْتَنْقِذَ عِبَادَكَ مِنَ ٱلْجَهَالَةِ
लियस्तनक़िज़ इबादक मिन अल-जहालह
ताकि आपके बंदों को जहालत से बचा सके

وَحَيْرَةِ ٱلضَّلاَلَةِ
व हैरतिद-ज़लालह
और गुमराही की परेशानी से बचा सके।

وَقَدْ تَوَازَرَ عَلَيْهِ مَنْ غَرَّتْهُ ٱلدُّنْيَا
व क़द तवाज़र अलाईह मन ग़र्रतहू अद-दुन्या
लेकिन वो लोग जो इस दुनियावी ज़िन्दगी से बहक गए,

وَبَاعَ حَظَّهُ بِٱلارْذَلِ ٱلادْنَىٰ
व बा अहज़हू बिल-अरज़ल अल-अदना
जिन्होंने अपने हिस्से (अजर) को सबसे कम और सबसे अदना क़ीमत पर बेचा,

وَشَرَىٰ آخِرَتَهُ بِٱلثَّمَنِ ٱلاوْكَسِ
व शरा आख़िरतहू बिस-समन अल-अवकस
अपनी आख़िरत को सबसे सस्ती क़ीमत पर बेचा,

وَتَغَطْرَسَ وَتَرَدَّىٰ فِي هَوَاهُ
व तग़तरस वतरद्दा फी हवा
तकब्बुर किया, ख़्वाहिशात की पैरवी की वजह से बर्बाद हो गए,

وَاسْخَطَكَ وَاسْخَطَ نَبِيَّكَ
व सख़तक वसख़त नबीय्यक
आपका और आपके नबी का ग़ज़ब लाए,

وَاطَاعَ مِنْ عِبَادِكَ اهْلَ ٱلشِّقَاقِ وَٱلنِّفَاقِ
व अताअ मिन इबादिक अहल अश-शिक़ाक वनिफ़ाक
और आपके नाफ़रमान और मुनाफ़िक बंदों की इताअत की

وَحَمَلَةَ ٱلاوْزَارِ ٱلْمُسْتَوْجِبِينَ ٱلنَّارَ
व हमलत अल-अवज़ार अल-मुस्तवजिबीन अन-नार
और गुनाहों का बोझ उठाने वाले जिन्हें जहन्नम की सज़ा का हक़दार है — सब ने उसके खिलाफ़ एक-दूसरे की मदद की।

فَجَاهَدَهُمْ فِيكَ صَابِراً مُحْتَسِباً
फजाहदहुम फीका साबिरन मुहतसिबन
लेकिन उसने आपकी रज़ा की उम्मीद करते हुए उनके खिलाफ़ बड़ी मेहनत और साबित क़दमी से लड़ा

حَتَّىٰ سُفِكَ فِي طَاعَتِكَ دَمُهُ
हत्ता सफिक फी ताअतिक दमहू
यहाँ तक कि आपकी इताअत में उसका ख़ून बहा दिया गया

وَٱسْتُبِيحَ حَرِيـمُهُ
व स्तुबिह हरीमहू
और उसकी औरतों की बेहुरमती की गई।

اَللَّهُمَّ فَٱلْعَنْهُمْ لَعْناً وَبيلاًَ
अल्लाहुम्मा फा लअन्हुम लअनन वबीलन
तो,ऐ अल्लाह, उन पर भारी लानतें नाज़िल फरमा

وَعَذِّبْهُمْ عَذَاباً الِيماً
वअज़्जिबहुम अज़ाबन अलीमन
और उन्हें दर्दनाक अज़ाब में मुबतला फरमा।

اَلسَّلاَمُ عَلَيْكَ يَا بْنَ رَسُولِ ٱللَّهِ
अस्सलामु अलेक यब्ना रसूलिल्लाह
आप पर सलाम हो, ऐ अल्लाह के रसूल के बेटे।

اَلسَّلاَمُ عَلَيْكَ يَا بْنَ سَيِّدِ ٱلاوْصِيَاءِ
अस्सलामु अलेक यब्ना सैय्यिद अल-अवसियाह
आप पर सलाम हो, ऐ अनबियाओं के जानशीनों के सरदार के बेटे।

اشْهَدُ انَّكَ امِينُ ٱللَّهِ وَٱبْنُ امِينِهِ
अश्हदु अन्नक अमीनुल्लाहि व अबना अमीनिहि
मैं गवाही देता हूँ कि आप वाकई अल्लाह के अमीन और उसके अमीन के बेटे हैं।

عِشْتَ سَعيداً
इश्त सईदन
आप ख़ुशी के साथ ज़िन्दा रहे,

وَمَضَيْتَ حَمِيداً
वमज़ैत हमीदन
तारीफ़ के साथ फ़ौत हुए,

وَمُتَّ فَقِيداً مَظْلُوماً شَهِيداً
वमुत्त फकीदन मजलूमन शहीदन
और मज़लूम, शहीद और याद किए गए।

وَاشْهَدُ انَّ ٱللَّهَ مُنْجِزٌ مَا وَعَدَكَ
व अश्हदु अन्नल्लाह मुनजिजुन मा वअदक
मैं यह भी गवाही देता हूँ कि अल्लाह आपके साथ अपना वादा ज़रूर पूरा करेगा,

وَمُهْلِكٌ مَنْ خَذَلَكَ
वमुह्लिकुन मन खज़लक
उन लोगों को ख़त्म कर देगा जिन्होंने आपको मायूस किया,

وَمُعَذِّبٌ مَنْ قَتَلَكَ
वमुअज़्जिबुन मन कतलक
और उन लोगों को अज़ाब देगा जिन्होंने आपको क़त्ल किया।

وَاشْهَدُ انَّكَ وَفَيْتَ بِعَهْدِ ٱللَّهِ
वअश्हदु अन्नक वफैत बिहदिल्लाह
मैं यह भी गवाही देता हूँ कि आपने अल्लाह के साथ अपना अहद पूरा किया,

وَجَاهَدْتَ فِي سَبِيلِهِ حَتَّىٰ اتَاكَ ٱلْيَقِينُ
वजाहदत फी सबीलीहि हत्ता अताक़ यकीन
और अल्लाह के रास्ते में भरपूर मेहनत की यहाँ तक कि मौत आप पर आई।

فَلَعَنَ ٱللَّهُ مَنْ قَتَلَكَ
फलअनल्लाहु मन कतलक
तो अल्लाह उन लोगों पर लानत करे जिन्होंने आपको क़त्ल किया।

وَلَعَنَ ٱللَّهُ مَنْ ظَلَمَكَ
व लअनल्लाहु मन ज़लमक
अल्लाह उन लोगों पर लानत करे जिन्होंने आप पर ज़ुल्म किया।

وَلَعَنَ ٱللَّهُ امَّةً سَمِعَتْ بِذٰلِكَ فَرَضِيَتْ بِهِ
व लअनल्लाहु उम्मतन समिअत बि-ज़ालिका फरज़ियत बिहि
अल्लाह उन लोगों पर लानत करे जो इस बात से आगाह थे और इस पर ख़ुश थे।

اَللَّهُمَّ إِِنِّي اشْهِدُكَ انِّي وَلِيٌّ لِمَنْ وَالاَهُ
अल्लाहुम्मा इन्नी अश्हिदुक अन्नी वलीय्युन लि-मन वालाहू
ऐ अल्लाह, मैं आप से गवाही माँगता हूँ कि मैं उन लोगों के साथ हूँ जो उसके वफ़ादार हैं

وَعَدُوٌّ لِمَنْ عَادَاهُ
व अदुव्वुन लि-मन आदाहू
और उन लोगों का दुश्मन हूँ जो उसके दुश्मन हैं।

بِابِي انْتَ وَامِّي يَا بْنَ رَسُولِ ٱللَّهِ
बिअबी अंत वअम्मी याब्न रसूलिल्लाह
मेरे वालिद और वालिदा आप पर क़ुर्बान हों, ऐ अल्लाह के रसूल के बेटे।

اشْهَدُ انَّكَ كُنْتَ نُوراً فِي ٱلاصْلاَبِ ٱلشَّامِخَةِ
अश्हदु अन्नक कुन्त नूरन फी अल-अस्लाबि अश-शामिखह
मैं गवाही देता हूँ कि आप आला नसलों में नूर थे,

وَٱلارْحَامِ ٱلْمُطَهَّرَةِ
वल-अरहाम अल-मुतह्हरह
और पाक रहमों (कोख) में;

لَمْ تُنَجِّسْكَ ٱلْجَاهِلِيَّةُ بِانْجَاسِهَا
लम तुनज्जिसक अल-जाहिलिय्यह बिइंजासिहा
जहालत के दौर की नजासतें आपको आलूदा नहीं कर सकीं,

وَلَمْ تُلْبِسْكَ ٱلْمُدْلَهِمَّاتُ مِنْ ثِيَابِهَا
वलम तुलबिस्क अल-मुदलहममात मिन सियाबिहा
और न ही उसकी गंदे कपड़े आपको पहन सके।

وَاشْهَدُ انَّكَ مِنْ دَعَائِمِ ٱلدِّينِ
वअश्हदु अन्नक मिन दुआ इमिद-दीनि
मैं भी गवाही देता हूँ कि आप दीन के स्तम्भों में से एक हैं,

وَارْكَانِ ٱلْمُسْلِمِينَ
वार्कान अल-मुस्लिमीन
मुसलमानों के मददगार,

وَمَعْقِلِ ٱلْمُؤْمِنِينَ
व मअक़िल अल-मुमिनीन
और मोमिनों की पनाहगाह।

وَاشْهَدُ انَّكَ ٱلإِمَامُ ٱلْبَرُّ ٱلتَّقِيُّ
व अश्हदु अन्नक अल-इमाम अल-बर्र अल-तकी
मैं भी गवाही देता हूँ कि आप खुदा-तरस, परहेज़गार,

ٱلرَّضِيُّ ٱلزَّكِيُّ
अर-रज़ी अज़-ज़की
राज़ी, पाकीज़ा,

ٱلْهَادِي ٱلْمَهْدِيُّ
अल-हादी अल-महदी
रहनुमा और हिदायत याफ़्ता इमाम हैं।

وَاشْهَدُ انَّ ٱلائِمَّةَ مِنْ وُلْدِكَ كَلِمَةُ ٱلتَّقْوَىٰ
व अश्हदु अन्न अल-आइम्मतन मिन वुल्दिक कलिमत-तित-तक़वा
और मैं गवाही देता हूँ कि आपकी नस्ल में से इमाम तक़्वा के तर्जुमान हैं,

وَاعْلاَمُ ٱلْهُدَىٰ
व अअलाम अल-हुदा
हिदायत के निशानात,

وَٱلْعُرْوَةُ ٱلْوُثْقَىٰ
वल-उरवत अल-वुशका
(इस्लाम का) मज़बूत तरीन हलक़ा (गिरोह)

وَٱلْحُجَّةُ علىٰ اهْلِ ٱلدُّنْيَا
वल-हुज्जत अला अहलिद दुनिया
और दुनिया वालों पर क़तई दलील।

وَاشْهَدُ انِّي بِكُمْ مُؤْمِنٌ وَبِإِِيَابِكُمْ
वअश्हदु अन्नी बिकुम मुअमिनुन वबिईयाबिकुम
मैं भी गवाही देता हूँ कि मैं आप सब पर और आपकी वापसी पर ईमान रखता हूँ,

مُوقِنٌ بِشَرَايِعِ دِينِي وَخَوَاتِيمِ عَمَلِي
मूकिनुन बिशरायिअि दीनी वख़वातिमी अमली
मुझे अपने दीन के क़वानीन और अपने आमाल की मोहर पर मुकम्मल यकीन है,

وَقَلْبِي لِقَلْبِكُمْ سِلْمٌ
वकल्बी लिकल्बिकुम सिल्मुन
मेरा दिल आप सब के साथ सकून में है,

وَامْرِي لاِمْرِكُمْ مُتَّبِعٌ
व अम्री ले अम्रिकुम मुत्तबिअुन
मेरे तमाम अमूर आपके अहकाम पर मबनी हैं,

وَنُصْرَتِي لَكُمْ مُعَدَّةٌ
व नुस्रती लकुम मुअद्दह
और मैं आप सब के लिए मुकम्मल तौर पर तैयार हूँ,

حَتَّىٰ يَاذَنَ اللَّهُ لَكُمْ
हत्ता यअज़िनल्लाहु लकुम
यहाँ तक कि अल्लाह आपको इजाज़त दे।

فَمَعَكُمْ مَعَكُمْ
फमअकुम मअकुम
तो मैं आपके साथ हूँ। मैं आपके साथ हूँ,

لاََ مَعَ عَدُوِّكُمْ
ला मा अदुव्विकुम
आपके दुश्मनों के साथ नहीं।

صَلَوَاتُ ٱللَّهِ عَلَيْكُمْ
सलवातुल्लाहि अलैकुम
अल्लाह की रहमतें आप पर हों,

وَعَلَىٰ ارْوَاحِكُمْ وَاجْسَادِكُمْ
वअला अरवाहिकुम वअजसादिकुम
आपकी रूहों पर,आपके जिस्मों पर,

وَشَاهِدِكُمْ وَغَائِبِكُمْ
व शाहिदिकुम व ग़ाइबिकुम
आप में से हाज़िर और ग़ायब पर,

وَظَاهِرِكُمْ وَبَاطِنِكُمْ
व ज़ाहिरिकुम व बातिनिकुम
और आप में से ज़ाहिर और पोशीदा पर।

آمِينَ رَبَّ ٱلْعَالَمِينَ
आमीन रब्ब अल-आलमीन
ऐ रब्बुल आलमीन,हमारी सुन ले और जवाब दे।


2 रकअत नमाज़ पढ़ें और अपनी हाजात तलब करें।
दुसरे अमाल जो ज़िक्र किए गए हैं :
तस्बीहात अरबा (अल्हम्दोलिल्लाह व ला इलाहा इलल्लाह वल्लाहो अकबर) - 70 बार कहें
ज़ुहर से पहले गुस्ल करें
ज़ुहर के बाद सूरह असर की तिलावत करें और 70 बार इस्तिग़फार तलब करें - अस्तग़फिरुल्लाह
गुरूब आफताब (सूरज डूबने) के वक़्त "ला इलाहा इल्लल्लाह" 40 बार कहें
मुख़्तसर (छोटी) ज़्यारत
السَّلاَمُ عَلَيْكُمْ يَا آلَ ٱللَّهِ
अस्सलामु अलैकुम या आल अल्लाह
आप सब पर सलाम हो, ए अल्लाह के घराने।
السَّلاَمُ عَلَيْكُمْ يَا صَفْوَةَ ٱللَّهِ…
अस्सलामु अलैकुम या सफ्वत अल्लाह……
आप सब पर सलाम हो, ए अल्लाह के बरगज़ीदा…

"हज़रत अब्बास (अलैहिस्सलाम) के रोज़े की ज़ियारत के लिए दुआएं, जो हमारे आका अमीरुल मोमिनीन अली (अलैहिस्सलाम) के बेटे हैं, और उन लोगों के लिए जो इमाम हुसैन (अलैहिस्सलाम) के साथ शहीद हुए, वही हैं। इस दिन, उनके लिए ज़ियारत की दुआएं उसी तरह अदा करें जैसा कि पहले आशूरा के दिन की ज़ियारत के तरीके के बारे में बयान किया गया था या उनके लिए दीगर ज़ियारत की दुआओं में से कोई एक तिलावत करें जैसा कि दीगर इलाही रहनुमाओं (अलैहिस्सलाम) की तरफ से रिवायत किया गया है।"
किताब "इक़बाल-उल-आमाल" से लिया गया:
अबू मुहम्मद हारून इब्न मूसा अल-तलकबारी के सिलसिला असनाद से, मुहम्मद इब्न अली इब्न मअमर के हवाले से, अबुल हसन अली इब्न मसअदत और अल-हसन इब्न अली इब्न फज़ल के हवाले से, सअदान इब्न मुस्लिम के हवाले से, सफवान इब्न मिहरान के हवाले से रिवायत है। मेरे आका इमाम सादिक (अलैहिस्सलाम) ने मुझे अरबईन के दिन की ज़ियारत की दुआओं के बारे में यह बताया, "दिन के वस्त में मजार पर जाएं और यह अल्फ़ाज़ कहें:
Farewell Ziarat in Iqbal Aamal
There is a special farewell supplication for this pilgrimage supplication.
You must stand facing the shrine and say the following,
السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا ابْنَ رَسُولِ اللَّهِ السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا ابْنَ عَلِيٍّ الْمُرْتَضَى وَصِيَّ رَسُولِ اللَّهِ
"Peace be on you! O' son of God's Prophet (MGB). Peace be on you! O' son of Ali al-Murtiza – the Trustee of God's Prophet.

السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا ابْنَ فَاطِمَةَ الزَّهْرَاءِ سَيِّدَةَ نِسَاءِ الْعَالَمِينَ
Peace be on you! O' son of Fatimah az-Zahra (MGB) – the Master of the Ladies of the world.

السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا وَارِثَ الْحَسَنِ الزَّكِيِّ
Peace be on you! O' inheritor of Al-Hassan – the Pure!

السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا حُجَّةَ اللَّهِ فِي أَرْضِهِ وَ شَاهِدَهُ عَلَى خَلْقِهِ
Peace be on you! O' the Proof of God on His Earth! And His witness over His creatures!

السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا أَبَا عَبْدِ اللَّهِ الشَّهِيدُ وَ
Peace be on you! O' Martyred Aba Abdullah (MGB)!

السَّلَامُ عَلَيْكَ يَا مَوْلَايَ وَ ابْنَ مَوْلَايَ
Peace be on you! O' my Guardian! O' son of my Guardian!

أَشْهَدُ أَنَّكَ قَدْ أَقَمْتَ الصَّلَاةَ وَ آتَيْتَ الزَّكَاةَ وَ أَمَرْتَ بِالْمَعْرُوفِ وَ نَهَيْتَ عَنِ الْمُنْكَرِ
I bear witness that you established the prayer, gave the prescribed share to the needy, enjoined to do good, forbade from evil,

وَ جَاهَدْتَ فِي سَبِيلِ اللَّهِ حَتَّى أَتَاكَ الْيَقِينُ
and strived in the way of God until the inevitable death came unto you.

وَ أَشْهَدُ أَنَّكَ عَلَى بَيِّنَةٍ مِنْ رَبِّكَ
I bear witness that You are a Proof of your Lord for me.

أَتَيْتُكَ يَا مَوْلَايَ زَائِراً وَافِداً رَاغِباً مُقِرّاً لَكَ بِالذُّنُوبِ هَارِباً
I have come to you O' my Guardian! I have come to you as a pilgrim, a willing comer, confessing to his sins near You.

يَا ابْنَ رَسُولِ اللَّهِ صَلَّى اللَّهُ عَلَيْكَ حَيّاً وَ مَيِّتاً
O' son of God's Prophet (MGB)!May God‟s Blessings be on you when you were alive and when you perished

إِلَيْكَ مِنَ الْخَطَايَا لِتَشْفَعَ لِي عِنْدَ رَبِّكَ
I am fleeing to You from my wrongdoings so that You intercede near Your Lord on my behalf

فَإِنَّ لَكَ عِنْدَ اللَّهِ مَقَاماً مَعْلُوماً وَ شَفَاعَةً مَقْبُولَةً
Indeed you possess a known position near God and your intercession near Him is accepted.

لَعَنَ اللَّهُ مَنْ ظَلَمَكَ وَ لَعَنَ اللَّهُ مَنْ حَرَمَكَ وَ غَصَبَ حَقَّكَ وَ لَعَنَ اللَّهُ مَنْ قَتَلَكَ
May God's Curse be on those who oppressed you. God's Curse be on those who wronged you and confiscated your rights.

وَ لَعَنَ اللَّهُ مَنْ خَذَلَكَ وَ لَعَنَ اللَّهُ مَنْ دَعَوْتَهُ فَلَمْ يُجِبْكَ وَ لَمْ يُعِنْكَ
May God's Curse be on those who killed you. May God's Curse be on those who belittled you.

وَ لَعَنَ اللَّهُ مَنْ مَنَعَكَ مِنْ حَرَمِ اللَّهِ وَ حَرَمِ رَسُولِهِ وَ حَرَمِ أَبِيكَ وَ أَخِيكَ
God's Curse be on those whom you invited but did not honor your call and did not help you. May God's Curse be on whoever prevented you from going to the House of God, the shrine of God‟s Prophet (MGB), and the shrines of your father and brother.

وَ لَعَنَ اللَّهُ مَنْ مَنَعَكَ مِنْ شُرْبِ مَاءِ الْفُرَاتِ لَعْناً كَثِيراً يَتْبَعُ بَعْضُهَا بَعْضاً
May God's Curse be on whoever prevented you from drinking from the Euphrates - extensive curse one after the next.

اللَّهُمَّ فاطِرَ السَّماواتِ وَ الْأَرْضِ عالِمَ الْغَيْبِ وَ الشَّهادَةِ
"O' God! Creator of the heavens and the earth! Knower of all that is hidden and open!

أَنْتَ تَحْكُمُ بَيْنَ عِبادِكَ فِي ما كانُوا فِيهِ يَخْتَلِفُونَ‌
it is You that wilt judge between Your Servants in those matters about which they have differed."1

وَ سَيَعْلَمُ الَّذِينَ ظَلَمُوا أَيَّ مُنْقَلَبٍ يَنْقَلِبُونَ‌
“And soon will the unjust assailants know what vicissitudes their affairs will take!”2

اللَّهُمَّ لَا تَجْعَلْهُ آخِرَ الْعَهْدِ مِنْ زِيَارَتِهِ
O' my God! Please do not make this be the last time I visit him.

وَ ارْزُقْنِيهِ أَبَداً مَا بَقِيتُ وَ حَيِيتُ يَا رَبَّ الْعَالَمِينَ
O Lord! Please bestow it on me for as long as I survive and You let me live.

وَ إِنْ مِتُّ فَاحْشُرْنِي فِي زُمْرَتِهِ يَا أَرْحَمَ الرَّاحِمِينَ.
And should I die, please resurrect me to be next to him. O' the Most Compassionate, Most Merciful!"